scorecardresearch
 
Advertisement
जुर्म

दूध की वजह से डबल मर्डर, बेटे-भाई को गोली मारकर खुद भी किया सुसाइड

दूध की वजह से डबल मर्डर, बेटे-भाई को गोली मारकर खुद भी किया सुसाइड
  • 1/5
यूपी के पीलीभीत में गांव सोहन्ना के रहने वाले सरदार गुरमुख सिंह का सोमवार की देर शाम अपने बेटे जसकरन से दूध को लेकर विवाद हो गया तो पिता ने लाइसेंसी रायफल से
बेटे को गोली मार दी. बीच-बचाव करने आए अपने भाई को भी गोली मार दी और खुद भी सुसाइड कर लिया.
दूध की वजह से डबल मर्डर, बेटे-भाई को गोली मारकर खुद भी किया सुसाइड
  • 2/5
दरअसल, गुरुमुख का 16 साल का बेटा जसकरन दूध लेकर पिता के पास गया. दूध कम था, जिस वजह से पिता नाराज हो गया. पिता बहुत गुस्सैल स्वाभव का था. गुस्से में लाइसेंसी बंदूक निकाल लाया और बेटे पर चला दी.

दूध की वजह से डबल मर्डर, बेटे-भाई को गोली मारकर खुद भी किया सुसाइड
  • 3/5
गोली की आवाज सुनकर भाई भी आ गया. भाई जब गुरुमुख से लड़ने लगा कि ये क्या किया तो गुरुमुख उस समय गुस्से में था. उसने भाई अवतार सिंह पर भी गोली चला दी. जब दोनों को नीचे पड़ा देखा तो खुद को गोली मार ली. इस सनसनीखेज घटनाक्रम में पिता-पुत्र दोनों की मौत हो गई.
Advertisement
दूध की वजह से डबल मर्डर, बेटे-भाई को गोली मारकर खुद भी किया सुसाइड
  • 4/5
गोली लगने से घायल अवतार सिंह को पुलिस पूरनपुर सीएचसी लेकर आई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे.
दूध की वजह से डबल मर्डर, बेटे-भाई को गोली मारकर खुद भी किया सुसाइड
  • 5/5
अपर पुलिस अधीक्षक रोहित मिश्रा ने बताया कि दूध को लेकर बाप-बेटे में आपस में झगड़ा होने लगा. झगड़े में गुरमुख ने अपनी लाइसेंसी राइफल से गोली चला दी और खुद भी गोली मार ली. पुलिस भी लड़ाई की वजह दूध ही मान रही है.
Advertisement
Advertisement