मृतक युवक के पिता रामदीन का कहना है कि लवे ग्राउंड स्थिर क्वार्टर में उनका बेटा विष्णु और बहू शालू भी साथ रह रहे थे. परिवार के बाकी सदस्य श्यामनगर के रामपुरम में किराए के मकान में रहते हैं. 23 साल का विष्णु पेंटिंग का काम करता था. एक साल पहले उसकी शादी 22 साल शालू से हुई थी. शालू ने उससे दूसरी शादी की थी. वह अपने पहले पति को छोड़कर अपने मायके मुंशीपुरवा बाबूपुरवा में रह रही थी.
(Photo Aajtak)