scorecardresearch
 
Advertisement
जुर्म

कानपुर: पति-पत्नी की पत्थर से कुचलकर हत्या, 1 साल पहले हुई थी शादी

कानपुर: पति-पत्नी की पत्थर से कुचलकर हत्या, 1 साल पहले हुई थी शादी
  • 1/5
कानपुर के रेलबाजार लोको ग्राउंड से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. जहां पर पती-पत्नी की हत्या कर दी गई. इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है. पुलिस इस डबल मर्डर के पीछे की गुत्थी सुलझाने में जुट गई है. फोरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंचकर साक्ष्य ढूंढने शुरू कर दिये हैं.

(Photo Aajtak)
कानपुर: पति-पत्नी की पत्थर से कुचलकर हत्या, 1 साल पहले हुई थी शादी
  • 2/5
इस दिल दहला देने वाला डबल मर्डर में पति के सिर को पत्थर से कुचलकर और पत्नी की गला दबाकर हत्या की गई है. पत्नी के कपड़े और घर का सामान अस्त व्यस्त मिला है. इस खौफनाक वारदात की पुलिस कई कोणों से छानबीन कर रही है.

(Photo Aajtak)
कानपुर: पति-पत्नी की पत्थर से कुचलकर हत्या, 1 साल पहले हुई थी शादी
  • 3/5
मृतक युवक के पिता रामदीन का कहना है कि लवे ग्राउंड स्थिर क्वार्टर में उनका बेटा विष्णु और बहू शालू भी साथ रह रहे थे. परिवार के बाकी सदस्य श्यामनगर के रामपुरम में किराए के मकान में रहते हैं.  23 साल का विष्णु पेंटिंग का काम करता था. एक साल पहले उसकी शादी 22 साल शालू से हुई थी. शालू ने उससे दूसरी शादी की थी. वह अपने पहले पति को छोड़कर अपने मायके मुंशीपुरवा बाबूपुरवा में रह रही थी.

(Photo Aajtak)


Advertisement
कानपुर: पति-पत्नी की पत्थर से कुचलकर हत्या, 1 साल पहले हुई थी शादी
  • 4/5
घटना की सूचना मिलने पर जब पुलिस और फोरेंसिक टीम जांच के लिए मौके पर पहुंची तो देखा कि घर का सारा सामान बिखरा पड़ा है. महिला के शरीर में पाए गए जेवरात के साथ ही घर से दूर ग्राउंड में दोनों के शवों का मिलना कई सवाल खड़े कर रहा है. अगर लुटेरे लूट के इरादे से आए होते तो वह महिला के जेवरात ऐसे छोड़कर नहीं जाते.
कानपुर: पति-पत्नी की पत्थर से कुचलकर हत्या, 1 साल पहले हुई थी शादी
  • 5/5
पुलिस के आलाधिकारियों का कहना है कि वह जल्द ही इस मामले की गुत्थी को सुलझा लेंगे. पुलिस गंभीरता से इस मामले की जांच कर रही है. दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा.

(Photo Aajtak)
Advertisement
Advertisement