इस हत्याकांड का आरोपी गांव का ही रहने वाला मंगल निकला जो महिला का पूर्व प्रेमी था. लेकिन कम्मो ने उसके साथ अपने रिश्ते को खत्म कर दिया था. आरोपी मंगल उससे मिलने की कोशिश करता रहा. शनिवार जब वो कम्मो से मिलने उसके घर गया. लेकिन वो उसे नहीं मिली. ढूंढने पर पता चला कि कम्मो और इंद्रदेव एक साथ खेत पर है.
(Photo Aajtak)