यूपी के सिद्धार्थनगर जिले में सुमहा गांव के 38 साल के
चंद्रप्रकाश की गोली मारकर हत्या कर दी गई. हत्या कर भाग रहे हमलावर की भी घटनास्थल से 50 मीटर की दूरी पर गोली मारकर हत्या हो गई. इससे इलाके में सनसनी फैल गई. (Demo Photo)
2/5
सिद्धार्थनगर जिले के सुमहा में राम जानकी का मठ है, जहां 2011 में मठ के महंत रहे प्रहलाद दास की गांव से एक किलोमीटर की दूरी पर 31 दिसंबर 2011 को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. (Demo Photo)
3/5
इस हत्या में नामजद मुलजिम चंद्र प्रकाश पांडे की गिरफ्तारी हुई थी. वह जेल में बन्द था, जिसको कोर्ट ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी. लगभग 6 माह पहले चंद्र प्रकाश पांडे बेल पर छूट कर आया था और अपने भाई ओम प्रकाश पांडे के यहां रह रहा था. (Demo Photo)
Advertisement
4/5
वह अपने भाई के घर के सामने खड़ा था तभी बिहार निवासी 28 साल का अमित आया और चंद्र प्रकाश की गोली मार कर हत्या कर दी. उसके बाद वह भागने लगा. लगभग 50 मीटर की दूरी पर अमित की भी चंद्र प्रकाश के साथियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. (Demo Photo)
5/5
वहीं, डबल मर्डर की सूचना मिलने पर घटना स्थल पर पहुंचे जिले के एसपी विजय ढुल ने कहा कि ये आपसी रंजिश में हुई हत्या है. जल्द ही मामले में आरोपी की गिरफ्तारी होगी. (Demo Photo)