पुलिस ने जब गाड़ी मालिक और गाड़ी को पकड़ा और जीपीएस लोकेशन को ट्रेस किया तब मालूम चला कि गाड़ी 3 दिसंबर की रात को गांव बरारी में थी और घटनास्थल पर भी गाड़ी की लोकेशन निकल कर आई. गाड़ी ड्राइवर से पुलिस ने सारे राज खुलवाए और मृतका के पति के सामने लाकर गाड़ी ड्राइवर को खड़ा किया तो सारी कहानी का पर्दाफाश हो गया.
पुलिस के सामने आरोपी ने बता दिया कि उसकी पत्नी घर में झगड़ा करती थी और बच्ची को उससे दूर रखती थी जिसके कारण उसने हत्या की थी. पुलिस ने सारे राज खोलते हुए मीडिया के सामने अमित व उसके साथी को पेश किया. एसएसपी ने बताया कि जीपीएस की मदद से इस हत्याकांड का खुलासा हो पाया है.