App पर लड़की बनकर करता था अश्लील चैट, बना रखी थी रेट लिस्ट
aajtak.in/शालिनी मारिया लोबो
25 फरवरी 2020,
अपडेटेड 5:04 PM IST
1/6
27 साल का एक अंडर ग्रेजुएट लड़का ब्लैकमेलिंग के अनोखे केस में पकड़ा गया है. वह लड़का होते हुए भी एक लड़की की तरह App पर अश्लील फोटो कस्टमर को भेजता था. इसके लिए लड़के ने बाकायदा रेट लिस्ट भी बना रखी थी. जो भी पैसे देने से इनकार करता, उसके खिलाफ वह ऑनलाइन कम्प्लेंट दर्ज करवा देता था. इस मामले का खुलासा तमिलनाडु की चेन्नई पुलिस ने किया. (Demo Photo)
2/6
वल्लाल राजकुमार रीगन नाम का यह शख्स तमिलनाडु का रहने वाला है और उसने लोकांटो (Locanto) ऐप पर अश्लील बातचीत करने के लिए व्हाट्सऐप नंबर का विज्ञापन किया हुआ है. Locanto नाम की ऐप पर छोटी लड़कियों को बेचने की बात सामने कई बार आई है. यह एक तरह से वेश्यावृत्ति के लिए ऑनलाइन शॉपिंग की तरह होता है. पुलिस का मानना है कि उसने 300 से 1000 लोगों को इस तरह ठगा है जिनमें चेन्नई से लेकर दुबई और मलेशिया के लोग हैं. (Demo Photo)
3/6
रीगन ने इस काम के लिए रेट लिस्ट भी बना रखी थी. 100 रुपये में अश्लील फोटो, 500 रुपये में मैसेज के माध्यम से एक घंटे बातचीत, 1000 रुपये में एक घंटे मोबाइल से बातचीत और 1500 रुपये में 30 मिनट की वीडियो कॉल की सेवा थी.
Advertisement
4/6
रीगन ने इस काम के लिए प्रिया नाम की लड़की का मोबाइल नंबर इस्तेमाल किया. इस नंबर से वह कस्टमर को अश्लील फोटो भेजता था. यदि कस्टमर उसे पैसा नहीं देता तो उसकी ऑनलाइन शिकायत कर देता था. चेन्नई पुलिस के पास रीगन की ओर से 300 ऑनलाइन शिकायत दर्ज हैं. यह शिकायतें कई फेक नंबर्स से भी हैं.
5/6
इस ट्रैप में फंसे एक मदुरावोयल शहर के यूजर ने ब्लैकमेल की धमकी पर रीगन के खिलाफ लोकल पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने जब उस नंबर के बारे में पता किया तो वह तिरुनेलवेली का निकला, जहां से उसे पकड़ा गया.
6/6
पकड़े जाने पर रीगन ने स्वीकारा कि वह एक्सटॉर्शन का काम 2017 से कर रहा है. पुलिस अब रीगन के खिलाफ सबूत तलाशने में जुटी हुई है. (Demo Photo)