दरअसल, न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक यह पूरा मामला हैदराबाद का है,
MBA ग्रेजुएट आरोपी यहां एक पेपर मिल में काम करता है. 25 मई को उसने
अपनी कंपनी के अलग-अलग एजेंट से संपर्क साधा. इसके बाद उसने हर एक एजेंट से कुल 8.51
लाख रुपये इकट्ठा कर लिए. यह रुपये लेकर वह फरार हो गया.
(सभी तस्वीर: सांकेतिक)