गड़चिरोली शहर में रविंद्र वरगंटीवार की बेटी का दूसरे कास्ट के लड़के से प्रेम संबंध था. लड़की ने अपने पिता से कहा कि उसी लड़के से शादी करनी है. परिवार वालों को यह प्रेम विवाह मंजूर नहीं था तो इनकार कर दिया.
इसके बाद बेटी प्रेम विवाह ही करने की बात कहते हुए शनिवार को घर से निकल गई. रविवार को तीर्थक्षेत्र मार्कंडादेव मंदिर में उसने विवाह कर लिया.