इस मामले में मृतका के भाई सुमित मिश्रा का कहना है कि मेरी बहन की शादी प्रशांत दीक्षित के साथ हुई थी. प्रशांत दीक्षित, उनके भाई और पिता शराबी किस्म के व्यक्ति हैं, इन्होंने मेरी बहन के सभी जेवर बेचकर उन पैसों की शराब खरीद कर पी गए. यह लोग कुछ काम वगैरा नहीं करते हैं. (प्रतीकात्मक फोटो)