पति का घर छोड़कर अपने पिता के घर रह रही एक बेटी को पिता पर इतना गुस्सा आया कि सोते में ही पिता को पीट दिया. फिर जमीन पर बिखरे खून को साफ किया, पिता को सर्द रात में घर से बाहर पटका और सोने चली गई. बाद में पता चला कि पिता की मौत हो गई. संवेदनाओं को हिलाने वाली यह घटना राजस्थान में अजमेर की है.