पुलिस द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक, नीलम रानी (42) पेशे से एक प्राइवेट अध्यापक के तौर पर काम करती हैं. वह सुबह घर का कामकाज कर रही थी तो उसके ससुर ने नाश्ते की मांग की. थोड़ी देरी होने पर नाश्ता ठंडा होने के चलते ससुर गुस्से में आ गया और अपनी लाईसेंसी राइफल से दो फायर अपनी बहू पर कर दिए जिससे वो जख्मी हो गई.