scorecardresearch
 
Advertisement
जुर्म

पत्नी के चरित्र पर था शक, पिता ने कर दी मासूम बेटी की हत्या, दादा ने दफनाया शव

पत्नी के चरित्र पर था शक, पिता ने कर दी मासूम बेटी की हत्या, दादा ने दफनाया शव
  • 1/5
राजस्थान के चंडावल में पत्नी से विवाद के बाद एक शख्स ने अपनी दो साल की मासूम बेटी की हत्या कर दी. इतना ही नहीं हत्या की बात आसपास फैल नहीं जाए इसलिए आरोपी के पिता यानी की बच्ची के दादा ने शव को खेत में दफना भी दिया.
पत्नी के चरित्र पर था शक, पिता ने कर दी मासूम बेटी की हत्या, दादा ने दफनाया शव
  • 2/5
मामला जब पुलिस तक पहुंचा तब जांच के दौरान पुलिस ने मासूम के शव को जमीन से निकाल कर जांच की तो पूरे मामले का खुलासा हुआ. पुलिस ने हत्या के आरोप में बच्ची के पिता ओमप्रकाश और दादा पूनाराम को गिरफ्तार कर लिया है.
पत्नी के चरित्र पर था शक, पिता ने कर दी मासूम बेटी की हत्या, दादा ने दफनाया शव
  • 3/5
दरअसल चंडावल में ओमप्रकाश नाम के शख्स को अपनी पत्नी के चरित्र पर शक था. इसको लेकर आए दिन उसका पत्नी से झगड़ा होता रहता था. एक दिन गुस्से में आकर ओमप्रकाश ने अपनी बेटी की ही हत्या कर दी और उसके बाद घर से फरार हो गया.
Advertisement
पत्नी के चरित्र पर था शक, पिता ने कर दी मासूम बेटी की हत्या, दादा ने दफनाया शव
  • 4/5
बच्ची की हत्या के बाद उसके दादा पूनाराम ने बच्ची को इसलिए चुपके से खेत में ले जाकर गाड़ दिया ताकि किसी को पता नहीं चले. चार दिन बीत जाने के बाद बच्ची की मां को जब बर्दाश्त नहीं हुआ तो उसने यह बात अपने पड़ोसियों को बता दी जिसके बाद लोगों ने पुलिस को इसकी खबर दी.
पत्नी के चरित्र पर था शक, पिता ने कर दी मासूम बेटी की हत्या, दादा ने दफनाया शव
  • 5/5
पुलिस ने इस मामले में मेडिकल बोर्ड बनाकर बच्ची के शव को बाहर निकलवाया और हत्या के आरोप में दादा पूनाराम को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस की सख्ती के बाद पूनाराम ने अपना गुनाह कबूल कर लिया जिसके बाद बच्ची के पिता को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पूनाराम के मुताबिक उनका बेटा विक्षिप्त है इसलिए उसने बेटी की हत्या कर दी थी.

Advertisement
Advertisement