scorecardresearch
 
Advertisement
जुर्म

पिता ही निकला बेटी का कात‍िल, सगे भाई को फंसाने के ल‍िए रची खौफनाक साजिश

पिता ही निकला बेटी का कात‍िल, सगे भाई को फंसाने के ल‍िए रची खौफनाक साजिश
  • 1/7
अपने सगे भाई को फंसाने के ल‍िए एक प‍िता ने अपनी बेटी को ही मार कर गंगा में बहा द‍िया. इस कत्ल का आरोप प‍िता ने अपने भाई और उसके र‍िश्तेदारों पर लगाकर उन्हें जेल भी भिजवा द‍िया. 10 महीने बाद जब मामले की गहराई से जांच हुई तो पुल‍िस भी हैरान रह गई. लड़की की हत्या उसके प‍िता, भाई और एक अन्य ने गोली मारकर की थी. यह सनसनीखेज मामला उत्तर प्रदेश के अमरोहा ज‍िले का है.
पिता ही निकला बेटी का कात‍िल, सगे भाई को फंसाने के ल‍िए रची खौफनाक साजिश
  • 2/7
अमरोहा के थाना आदमपुर पर एक लड़की की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज थी. इस केस में परिजनों द्वारा पुलिस पर काफी दिनों से दबाव बनाया जा रहा था. इस केस में लड़की के जो ताऊ, उनके दामाद और दामाद के भाई के साले को जेल में भेजा गया था.
पिता ही निकला बेटी का कात‍िल, सगे भाई को फंसाने के ल‍िए रची खौफनाक साजिश
  • 3/7
इस केस में अन्य आरोपी परिजनों को पुल‍िस तलाश कर रही थी. लड़की के परिजनों द्वारा दबाव बनाया जा रहा था क‍ि इस केस में जो नामजद अभियुक्त थे, उनकी गिरफ्तारी की जाए.

Advertisement
पिता ही निकला बेटी का कात‍िल, सगे भाई को फंसाने के ल‍िए रची खौफनाक साजिश
  • 4/7
लड़की की बरामदगी के लिए पुलिस ने तत्काल एक टीम बनाकर फ‍िर से विवेचना शुरू की तो जांच पड़ताल में कुछ ऐसे तथ्य सामने आए, जिसके आधार पर केस दर्ज कराने वालों के एक रिश्तेदार देवेंद्र को ग‍िरफ्तार क‍िया गया.
पिता ही निकला बेटी का कात‍िल, सगे भाई को फंसाने के ल‍िए रची खौफनाक साजिश
  • 5/7
पूछताछ में देवेंद्र ने बताया कि लड़की के पिता, भाई और खुद उसने लड़की की फरवरी महीने में ही हत्या कर दी थी और लाश को गंगा में बहा द‍िया गया.
पिता ही निकला बेटी का कात‍िल, सगे भाई को फंसाने के ल‍िए रची खौफनाक साजिश
  • 6/7
हत्या का कारण पूछने पर देवेंद्र ने बताया क‍ि पिता और उनके भाई के बीच जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. इसी के चलते लड़की की हत्या का आरोप अपने भाई और उसके दामाद के ऊपर और उसके साले के ऊपर लगाकर उन लोगों को जेल भिजवाना चाह रहे थे.
पिता ही निकला बेटी का कात‍िल, सगे भाई को फंसाने के ल‍िए रची खौफनाक साजिश
  • 7/7
पुलिस ने इसमें सीडीआर और अन्य साक्ष्यों के आधार पर इस केस को सॉल्व क‍िया. जब परिजनों से पूछताछ की गई तो उन्होंने भी अपना जुर्म कबूल कर ल‍िया. इसमें ज‍िस तमंचे से लड़की की हत्या की गई थी, वह भी बरामद हुआ. अन्य साक्ष्यों के आधार पर इन तीनों के विरुद्ध उचित धाराओं में केस दर्ज कर इन्हें जेल भेजा जा रहा है.
Advertisement
Advertisement