10 जून की रात नंदकिशोर घर से खाना खाकर खेत पर लगे ट्यूबवेल पर सोने के लिए जा रहा था. उसी समय रास्ते में नंदकिशोर जैसे ही मक्का के खेत पर पहुंचा, शूटर ब्रह्मपाल और प्रेमी सोनू उर्फ सुनील ने दो गोलियां नंदकिशोर को मार दी. नंदकिशोर ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, सुबह उसका शव बरामद हुआ.
घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी रही. भीड़ में हत्यारा प्रेमी सोनू भी था, जिससे किसी को कोई शक न हो. हत्या के मामले में जब गांव के दो लोगों राकेश और दिवाकर सिंह की एफआईआर में नामजदगी हुई. दोनों नामजद लोगों की तफ्तीश में नामजदगी झूठी पाई गई और एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ. (प्रतीकात्मक फोटो)