scorecardresearch
 
Advertisement
जुर्म

प्रेमिका की तय हुई शादी, प्रेमी ने सुपारी किलर से कराया पिता का मर्डर

प्रेमिका की तय हुई शादी, प्रेमी ने सुपारी किलर से कराया पिता का मर्डर
  • 1/7
यूपी के मैनपुरी में प्रेम प्रसंग में रोड़ा बने प्रेमिका के पिता को प्रेमी ने शूटर की मदद से गोली मारकर मौत के घाट उतरवा दिया. प्रेमी ने शूटर से 50 हजार रुपये में प्रेमिका के पिता को मार डालने का सौदा किया था. प्रेमिका की शादी दूसरी जगह तय किए जाने पर प्रेमी ने ये कदम उठाया है.
ये खुलासा पुलिस ने रविवार को किया. बीते 11 जून को प्रेमिका के पिता का शव मक्के के खेत में पड़ा मिला था, उसी समय से पड़ताल में जुटी पुलिस ने घटना का खुलासा करके प्रेमी सोनू और शूटर ब्रह्मपाल को गिरफ्तार किया है. (प्रतीकात्मक फोटो)

प्रेमिका की तय हुई शादी, प्रेमी ने सुपारी किलर से कराया पिता का मर्डर
  • 2/7
घटना मैनपुरी सदर कोतवाली इलाके के रमईहार गांव की है. यहां के रहने वाले नंदकिशोर का शव बीते 11 जून की सुबह मक्का के खेत में पड़ा मिला. उसकी गोली मारकर  हत्या की गई थी. दो गोली नंदकिशोर को लगी थी, एक गोली सिर और एक पेट में लगी थी.

घटना के बाद गांव के राकेश व दिवाकर सिंह के खिलाफ हत्या का केस दर्ज हुआ. घटना की गहराई से पड़ताल में जुटी पुलिस को मृतक नंदकिशोर की पुत्री के गांव के ही युवक सोनू उर्फ सुनील से प्रेम संबंध होने की जानकारी लगी. (प्रतीकात्मक फोटो)
प्रेमिका की तय हुई शादी, प्रेमी ने सुपारी किलर से कराया पिता का मर्डर
  • 3/7
इसके बाद पुलिस ने फार्मेसी के छात्र प्रेमी सोनू उर्फ सुनील को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की.  पुलिस द्वारा कड़ाई से की गई पूछताछ में प्रेमी सोनू ने जुर्म स्वीकार करते हुए घटना का सारा सच उगल दिया.

दरअसल सोनू उर्फ सुनील के मृतक नंदकिशोर की पुत्री से काफी समय से प्रेम संबंध थे. अपनी पुत्री  को नंदकिशोर ने सोनू के साथ देख लिया था, इसके बाद नंदकिशोर ने बेटी को काफी डांटा और बेटी की शादी दूसरी जगह तय कर दी. (प्रतीकात्मक फोटो)
Advertisement
प्रेमिका की तय हुई शादी, प्रेमी ने सुपारी किलर से कराया पिता का मर्डर
  • 4/7
शादी तय होने के बाद बेटी का प्रेमी सोनू उर्फ सुनील बहुत ज्यादा बौखला गया, वह अपनी प्रेमिका के पिता नंदकिशोर को मारने की योजना बनाई. प्रेमी सोनू का शूटर ब्रह्मपाल से 50 हजार रुपये में नंदकिशोर को मारने का सौदा तय हुआ.

10 हजार रुपये ब्रह्मपाल को सोनू ने एडवांस दिए. शेष पैसा काम होने के बाद देने की बात तय हुई. दोनों ने 2 तमंचा और कारतूस की व्यवस्था की. (प्रतीकात्मक फोटो)
प्रेमिका की तय हुई शादी, प्रेमी ने सुपारी किलर से कराया पिता का मर्डर
  • 5/7
10 जून की रात नंदकिशोर घर से खाना खाकर खेत पर लगे ट्यूबवेल पर सोने के लिए जा रहा था. उसी समय रास्ते में नंदकिशोर जैसे ही मक्का के खेत पर पहुंचा, शूटर ब्रह्मपाल और प्रेमी सोनू उर्फ सुनील ने दो गोलियां नंदकिशोर को मार दी. नंदकिशोर ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, सुबह उसका शव बरामद हुआ.

घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी रही. भीड़ में हत्यारा प्रेमी सोनू भी था, जिससे किसी को कोई शक न हो. हत्या के मामले में जब गांव के दो लोगों राकेश और दिवाकर सिंह की एफआईआर में नामजदगी हुई. दोनों नामजद लोगों की तफ्तीश में नामजदगी झूठी पाई गई और एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ. (प्रतीकात्मक फोटो)
प्रेमिका की तय हुई शादी, प्रेमी ने सुपारी किलर से कराया पिता का मर्डर
  • 6/7
मैनपुरी एसपी अजय कुमार ने बताया कि यह प्रकरण थाना कोतवाली जनपद मैनपुरी का है. बीते 11 जून को पुलिस को सूचना मिली कि नंदकिशोर नामक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई जिसमें मुकदमा पंजीकृत हुआ और गिरफ्तारी के लिए टीमें लगाई गईं. दोनों नामजद लोगों की तफ्तीश में नामजदगी झूठी पाई गई और एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ. जानकारी मिली कि सोनू नामक युवक के मृतक की पुत्री से प्रेम संबंध थे, जिसको मृतक ने देख लिया था. तब से सोनू और उसकी प्रेमिका का मिलना जुलना बन्द हो गया था. (प्रतीकात्मक फोटो)

प्रेमिका की तय हुई शादी, प्रेमी ने सुपारी किलर से कराया पिता का मर्डर
  • 7/7
एसपी ने आगे बताया कि सोनू का कहना है कि मृतक ने बेटी की शादी कहीं दूसरी जगह तय कर दी थी और कहा था उसके बाद वो उसे मार देंगे. सोनू ने बदला लेने के लिए पूरा प्लान रचा और एक शूटर को पचास हजार रुपये में तय किया. 10 जून की रात शूटर की मदद से इसने मृतक नंदकिशोर को दो गोलियां मारी जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई. (प्रतीकात्मक फोटो)
Advertisement
Advertisement