scorecardresearch
 
Advertisement
जुर्म

सड़क पर भ‍िड़े व‍िदेशी, धारदार हथ‍ियार से होने लगे वार, वीडियो वायरल

सड़क पर भ‍िड़े व‍िदेशी, धारदार हथ‍ियार से होने लगे वार, वीडियो वायरल
  • 1/5
बीच सड़क पर दो व‍िदेशी युवक भिड़े तो मामला हाथापाई से बढ़कर खूनी तकरार तक पहुंच गया. दोनों में से एक लड़के ने बड़ा सा धारदार हथ‍ियार न‍िकाला और दूसरे पर वार कर द‍िया. इस घटना का वहां खड़ी भीड़ ने वीड‍ियो बना ल‍िया और सोशल मीड‍िया पर अपलोड कर द‍िया. व‍िदेशी लड़कों के बीच चला ये हाईवोल्टेज ड्रामा द‍िल्ली-एनसीआर के ग्रेटर नोएडा का है.

सड़क पर भ‍िड़े व‍िदेशी, धारदार हथ‍ियार से होने लगे वार, वीडियो वायरल
  • 2/5
ग्रेटर नोएडा में एक सड़क क‍िनारे खड़े दो अफ्रीकी युवकों में व‍िवाद हो गया. पहले दोनों में हाथापाई और फ‍िर एक ने अपनी पैंट में छ‍िपाए धारदार हथियार को न‍िकाला और अपने दूसरे साथी पर वार कर द‍िया.
सड़क पर भ‍िड़े व‍िदेशी, धारदार हथ‍ियार से होने लगे वार, वीडियो वायरल
  • 3/5
यह ड्रामा सड़क पर चल ही रहा था क‍ि भीड़ ने पुलिस को कॉल क‍िया. कुछ देर में ही पुल‍िस मौके पर पहुंच गई. ये घटना ग्रेटर नोएडा के जगत फार्म मार्केट के बीटा टू थाना क्षेत्र की  थी.
Advertisement
सड़क पर भ‍िड़े व‍िदेशी, धारदार हथ‍ियार से होने लगे वार, वीडियो वायरल
  • 4/5
दोनों युवकों ने कोई श‍िकायत नहीं की तो क‍िसी को भी ग‍िरफ्तार नहीं क‍िया गया. दोनों को पर्सनल बांड पर छोड़ द‍िया गया.
सड़क पर भ‍िड़े व‍िदेशी, धारदार हथ‍ियार से होने लगे वार, वीडियो वायरल
  • 5/5
भीड़ ने इस पूरी घटना का वीडियो बना ल‍िया और फ‍िर सोशल मीडिया पर अपलोड कर द‍िया. देखते ही देखते यह वीड‍ियो वायरल हो गया.  
Advertisement
Advertisement