बीच सड़क पर दो विदेशी युवक भिड़े तो मामला हाथापाई से बढ़कर खूनी तकरार तक पहुंच गया. दोनों में से एक लड़के ने बड़ा सा धारदार हथियार निकाला और दूसरे पर वार कर दिया. इस घटना का वहां खड़ी भीड़ ने वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया. विदेशी लड़कों के बीच चला ये हाईवोल्टेज ड्रामा दिल्ली-एनसीआर के ग्रेटर नोएडा का है.