scorecardresearch
 
Advertisement
जुर्म

फॉर्च्यूनर का फास्टैग के जरिये कटा पैसा...और पकड़े गए प्रोफेशनल किलर

फॉर्च्यूनर का फास्टैग के जरिये कटा पैसा...और पकड़े गए प्रोफेशनल किलर
  • 1/6
लूट के ल‍िए हरियाणा से आगरा, मथुरा, झांसी होते हुए दो शख्स मऊरानीपुर पहुंचे लेक‍िन उनका दांव नहीं चला. जब वह ओरछा आए तो वहां एक कॉलेज के चेयरमैन के ड्राइवर की हत्या कर दी और गाड़ी लूटकर फरार हो गए. जैसे ही यह ग्वाल‍ियर टोल से न‍िकले तो वहां फास्टैग के जर‍िए पैसा कटा ज‍िसका मैसेज कार के माल‍िक तक गया. मुरैना तक पहुंचते-पहुंचते ये पुल‍िस के हत्थे चढ़ गए.
फॉर्च्यूनर का फास्टैग के जरिये कटा पैसा...और पकड़े गए प्रोफेशनल किलर
  • 2/6
रव‍िवार की रात ओरछा के अड़वारा पुल पर रामराजा के दर्शन करने आए झांसी के विद्यावती कॉलेज के चैयरमेन विद्यानिधि मिश्रा के ड्राइवर इंद्रमणि तिवारी की चाकुओं से रेतकर हत्या के बाद लूट मामले में पुलिस ने खुलासा कर दिया है. आरोपी हरियाणा के पेशेवर अपराधी हैं जो केवल लूट के मकसद से आए थे. जब आरोपी ने उन्हें गाड़ी की चाबी नहीं दी तो दोनों आरोपियों में से एक ने कट्टा अड़ाकर व एक ने चाकुओं से गोदकर इंद्रमणि की हत्या कर दी. (Demo Photo)
फॉर्च्यूनर का फास्टैग के जरिये कटा पैसा...और पकड़े गए प्रोफेशनल किलर
  • 3/6
हत्या के बाद आरोपी झांसी होते हुए जैसे ग्वालियर के टोल पर निकले तो फास्टैग के जरिए ऑनलाइन टोल टैक्स कट गया. जिसका मैसेज तुरंत विद्यानिधि मिश्रा के पास आ गया. उनकी जानकारी पर पुलिस ने मुरैना में नाकाबंदी कराकर इन आरोप‍ियों को पकड़ने में सफलता हासिल की. इस दौरान मोहित जाट तो पुलिस गिरफ्त में आ गया लेकिन जितेंद्र उर्फ भांजा भागने में सफल हो गया. इस पर एसपी ने 10 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है. (Demo Photo)
Advertisement
फॉर्च्यूनर का फास्टैग के जरिये कटा पैसा...और पकड़े गए प्रोफेशनल किलर
  • 4/6
पुलिस अधीक्षक ने इस पूरे मामले में बताया क‍ि यह हार्डकोर क्र‍िम‍िनल हैं जो मध्य प्रदेश के अलावा कई अन्य इलाकों में इस तरह वारदात को अंजाम दे चुके हैं. पुलिस, हरियाणा से इनका पूरा रिकॉर्ड खंगाल रही है. यह लूट के मकसद से ही हरियाणा से ट्रेन से आए थे. (Demo Photo)
फॉर्च्यूनर का फास्टैग के जरिये कटा पैसा...और पकड़े गए प्रोफेशनल किलर
  • 5/6
दरअसल, आगरा, मथुरा, झांसी में जब ये वारदात को अंजाम नहीं दे सके तो मोहित अपनी ससुराल मऊरानीपुर जा रहा था. तभी पेट्रोल भराने को लेकर इनका भगवन्तपुरा में हायर की गई गाड़ी वाले से विवाद हो गया और यह ओरछा आ गए. इस दौरान यह दोपहर से शाम तक यहां अपना शिकार ढूंढते रहे और शाम होते ही अड़वारा पुल पर अंधेरा पाकर गाड़ी लूटने के प्रयास में इंद्रमणि तिवारी को पहले कट्टा अड़ाकर चाबी ले जाने का प्रयास करने लगे. जब वह नहीं माना तो ज‍ितेंद्र ने चाकुओं से गोदकर उसकी हत्या कर दी. (Demo Photo)
फॉर्च्यूनर का फास्टैग के जरिये कटा पैसा...और पकड़े गए प्रोफेशनल किलर
  • 6/6
हरियाणा के यह दोनों आरोपी प्रोफेशनल किलर और लुटेरे हैं. पहले भी कई वारदातों को ये अंजाम दे चुके हैं. पुलिस, हरियाणा के चरखी व झज्जर थाने से इसके सारे रिकॉर्ड का पता लगाने में जुटी है. (Demo Photo)
Advertisement
Advertisement