दरअसल, आगरा, मथुरा, झांसी में जब ये वारदात को अंजाम नहीं दे सके तो मोहित अपनी ससुराल मऊरानीपुर जा रहा था. तभी पेट्रोल भराने को लेकर इनका भगवन्तपुरा में हायर की गई गाड़ी वाले से विवाद हो गया और यह ओरछा आ गए. इस दौरान यह दोपहर से शाम तक यहां अपना शिकार ढूंढते रहे और शाम होते ही अड़वारा पुल पर अंधेरा पाकर गाड़ी लूटने के प्रयास में इंद्रमणि तिवारी को पहले कट्टा अड़ाकर चाबी ले जाने का प्रयास करने लगे. जब वह नहीं माना तो जितेंद्र ने चाकुओं से गोदकर उसकी हत्या कर दी. (Demo Photo)