14 फरवरी की सुबह वाराणसी के आदमपुर थाना क्षेत्र में रहने वाले तुलस्यान निवास से रोने चीखने की आवाज गूंजने लगी. इस परिवार में बूढ़े मां-बाप के अलावा उनका 45 साल के बेटा चेतन तुलस्यान, 42 साल की बहू ऋतु, 17 साल का पोता हर्ष और 14 साल की हिमांशी मौत के मुंह में जा चुके थे.