scorecardresearch
 
Advertisement
जुर्म

'तुझे अपने चेहरे पर घमंड' कहकर लड़के के चेहरे पर मारी ब्लेड

'तुझे अपने चेहरे पर घमंड है' कहकर लड़की ने लड़के के चेहरे पर मारी ब्लेड
  • 1/6
"तुम्हें अपने चेहरे पर इतना घमंड है तो मैं तुम्हारा चेहरा ही नहीं रखूंगी", यह कहकर कॉलेज की एक लड़की ने एकतरफा प्यार में एक लड़के के चेहरे पर ब्लेड चला द‍िया. बीच सड़क पर सरेआम हुए लड़की के हमले में लड़का लहूलुहान हो गया. यह सनसनीखेज घटना उत्तर प्रदेश के बरेली की है.
'तुझे अपने चेहरे पर घमंड है' कहकर लड़की ने लड़के के चेहरे पर मारी ब्लेड
  • 2/6
बरेली के हाफिजगंज थाना क्षेत्र के एक इंटर कॉलेज में प्रेम संबंध के चलते एक छात्रा ने अपने प्रेमी छात्र को ब्लेड से सरेआम सड़क पर लहूलुहान कर दिया. बताया जा रहा है क‍ि छात्र-छात्रा एक ही इंटर कॉलेज में साथ पढ़ते हैं. छात्रा एकतरफा प्यार करती है तो वहीं छात्र लड़की में और उसके प्यार कोई भी दिलचस्पी नहीं रखता है. लड़का पढ़ना चाहता है लड़की उस पर बार-बार शादी करने का दबाव बना रही है.
'तुझे अपने चेहरे पर घमंड है' कहकर लड़की ने लड़के के चेहरे पर मारी ब्लेड
  • 3/6
लड़के ने लड़की को पढ़ाई के चलते प्यार करने से मना कर किया जिसके चलते लड़की ने लड़के को सरेआम ब्लेड से चेहरे पर घाव बना दिए. इस वजह से लड़का लहूलुहान हो गया. लड़की, लड़के को देख कर मौके पर बेहोश हो गई.

Advertisement
'तुझे अपने चेहरे पर घमंड है' कहकर लड़की ने लड़के के चेहरे पर मारी ब्लेड
  • 4/6
इस बात से लड़के की मां बेहद परेशान हैं और फूट-फूटकर रो रही है. लड़की का कहना अगर लड़का अपने आप को इतना स्मार्ट समझता है तो मैं इसको स्मार्ट रखूंगी ही नहीं. इस नीयत से लड़की ने लड़की के चेहरे पर ब्लेड से घाव कर दिया. अब लड़का बोलने की हालत में नहीं है. लड़के को गहरे ब्लेड के निशान लगे हैं. (फोटो - पीड़ित लड़के की मां)
'तुझे अपने चेहरे पर घमंड है' कहकर लड़की ने लड़के के चेहरे पर मारी ब्लेड
  • 5/6
वहीं,  कॉलेज के प्रधानाचार्य का कहना है क‍ि यह सब कॉलेज के बाहर हुआ है, हमारे यहां से छात्र-छात्राएं परीक्षा देकर निकल गए थे.
'तुझे अपने चेहरे पर घमंड है' कहकर लड़की ने लड़के के चेहरे पर मारी ब्लेड
  • 6/6
इस बारे में एसपी ग्रामीण डॉ. संसार स‍िंह ने कहा क‍ि पुलिस को मीडिया से इस घटना की जानकारी मिली है. लड़के-लड़की दोनों नाबालिग हैं और परिवार बदनामी और उनके भविष्य को देख कर संकोच के साथ श‍िकायत देने की बात तो कर रहा है लेक‍िन अभी तक पुलिस में कोई शिकायत नहीं की है.
Advertisement
Advertisement