"तुम्हें अपने चेहरे पर इतना घमंड है तो मैं तुम्हारा चेहरा ही नहीं रखूंगी", यह कहकर कॉलेज की एक लड़की ने एकतरफा प्यार में एक लड़के के चेहरे पर ब्लेड चला दिया. बीच सड़क पर सरेआम हुए लड़की के हमले में लड़का लहूलुहान हो गया. यह सनसनीखेज घटना उत्तर प्रदेश के बरेली की है.