scorecardresearch
 
Advertisement
जुर्म

22 साल की बेटी को 5 टुकड़ों में काटा, CCTV से खुला कात‍िल बाप का राज

22 साल की बेटी को 5 टुकड़ों में काटा, CCTV से खुला कात‍िल बाप का राज
  • 1/6
मुंबई में 22 साल की लड़की को प्यार हुआ तो उसके प‍िता ने बेटी को दर्दनाक मौत दी. हत्या के बाद बेटी के शव को 5 टुकड़ों में काटकर प‍िता जब उन्हें ठ‍िकाने लगाने न‍िकला तो बैग से आ रही बदबू से ऐसा नहीं हो पाया. हारकर लावार‍िस बैग छोड़कर वह भाग गया तो पुल‍िस को खबर लगी. टुकड़ों में कटी लड़की की लाश देखकर पुल‍िस के भी होश उड़ गए. जब पुल‍िस ने कात‍िल का पता क‍िया तो मामला 'ऑनर क‍िलिंग' का न‍िकला.  
22 साल की बेटी को 5 टुकड़ों में काटा, CCTV से खुला कात‍िल बाप का राज
  • 2/6
मुंबई से लगे ठाणे के ट‍िटवाला इलाके में रहने वाली 22 साल की प्रिंसी को एक लड़के से प्रेम-प्रसंग की कीमत अपनी जान देकर चुकानी पड़ी. इस 'ऑनर किलिंग' मामले में कातिल पिता ने बेटी के शरीर को पांच टुकड़े में काटा और उन्हें ठ‍िकाने ही लगाने जा रहा था क‍ि पुल‍िस के हत्थे चढ़ गया.
22 साल की बेटी को 5 टुकड़ों में काटा, CCTV से खुला कात‍िल बाप का राज
  • 3/6
कात‍िल प‍िता लड़की के टुकड़ों में से कुछ को कल्याण-भिवंडी रास्ते पर स्थित कोन गांव खाड़ी में ठिकाने लगाने निकला था. वह ऑटो रिक्शा में बैग लेकर बैठा तो उस बैग से आने वाली बदबू की वजह से कोई बैठाने को तैयार नहीं हुआ.
Advertisement
22 साल की बेटी को 5 टुकड़ों में काटा, CCTV से खुला कात‍िल बाप का राज
  • 4/6
तब वह बैग को छोड़ कर नजदीक के शौचालय में जाकर शर्ट बदल कर अपनी पहचान छुपाने का नाकाम प्रयास करने लगा.  सीसीटीवी में उसका पूरा हुलिया ट‍िटवाला से लेकर कल्याण तक पहुंचने तक कैद हो गया था. लावारिस बैग की सूचना पाकर जब वहां पुलिस पहुंची और बैग खोला तो उसके होश उड़ गए. इस लावारिस लाश के शरीर का आधा हिस्सा गायब होना पुलिस के लिए चुनौती था.
22 साल की बेटी को 5 टुकड़ों में काटा, CCTV से खुला कात‍िल बाप का राज
  • 5/6
कल्याण से लेकर दादर तक पुलिस ने सभी सीसीटीवी को खंगालना शुरू किया तो पुलिस के हाथ सुराग लगा. इस सीसीटीवी के आधार पर  क्राइम ब्रांच टीम ने मुंबई के एक ट्रांसपोर्ट मे काम करने वाले  47 साल के अरविंद रमेश तिवारी को ट‍िटवाला की इंदिरा नगर साईंनाथ चाल से गिरफ्तार क‍िया.
22 साल की बेटी को 5 टुकड़ों में काटा, CCTV से खुला कात‍िल बाप का राज
  • 6/6
इस हत्याकांड को लेकर जब पूछताछ की तो उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया. फिलहाल पुलिस इस बात का सुराग लगा रही है कि कत्ल में परिवार के कौन-कौन लोग शामिल थे.
Advertisement
Advertisement