मुंबई में 22 साल की लड़की को प्यार हुआ तो उसके पिता ने बेटी को दर्दनाक मौत दी. हत्या के बाद बेटी के शव को 5 टुकड़ों में काटकर पिता जब उन्हें ठिकाने लगाने निकला तो बैग से आ रही बदबू से ऐसा नहीं हो पाया. हारकर लावारिस बैग छोड़कर वह भाग गया तो पुलिस को खबर लगी. टुकड़ों में कटी लड़की की लाश देखकर पुलिस के भी होश उड़ गए. जब पुलिस ने कातिल का पता किया तो मामला 'ऑनर किलिंग' का निकला.