पुलिस के मुताबिक प्रेमी का नाम हैप्पी है. हैप्पी और मृतक प्रियंका दोनों एक ही जगह फार्मेसिस्ट के पद पर अलग अलग अस्पताल में कार्यरत थे. जहां उनकी प्रेम कहानी परवान चढ़ने लगी. लेकिन कुछ दिनों बाद हैप्पी की शादी उसके घरवालों ने कहीं और तय कर दी. इस बात को लेकर मृतक प्रियंका को एतराज था. बस फिर क्या, हैप्पी ने योजना बनाकर अपनी प्रेमिका का कत्ल कर दिया. (प्रतीकात्मक फोटो)