वहीं, युवती के पिता का कहना है कि उसकी बेटी मीरगंज में एमए में पढ़ती है. उन्हें नहीं पता कि उनकी बेटी पीलीभीत कैसे पहुंची. उनका कहना है कि उनकी बेटी का फोन आया था, वो जोर-जोर से चीख रही थी और कह रही थी कि मुझे बहुत मार रहे हैं और जान से मार देंगे. उनका कहना है कि उनकी बेटी की हत्या की गई है. युवती की अप्रैल में शादी होने वाली थी.