सीओ सदर हिमांशु गौरव ने बताया कि 11 जून की रात में पुलिया नंबर-9 में मुमताज बेगम नाम की महिला की गला दबाकर हत्या कर दी गई थी. मुमताज बेगम के पुत्र की शिकायत पर धारा 302 में एफआईआर दर्ज कर तरुण नाम के लड़के को नामजद किया गया था. घटना की तहकीकात की गई तो यह तथ्य निकल कर आए की उस परिवार की एक लड़की से तरुण यादव का प्रेम प्रसंग चल रहा था. यह हत्या अवैध संबंधों के चलते की गई है. अभियुक्त तरुण यादव उस रात में महिला के घर आया था, मृतका ने लड़की और लड़के को आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया था जिसके चलते उसकी हत्या कर दी थी. दोनों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है. (प्रतीकात्मक फोटो)