फांसी कोठी, डेथ सेल क्या है?
जेल नंबर तीन में जिस बिल्डिंग में फांसी कोठी है उसी बिल्डिंग में कुल 16 डेथ सेल हैं. डेथ सेल, यानी वो जगह जहां सिर्फ उन्हीं कैदियों को रखा जाता है जिन्हें मौत की सजा मिली है. डेथ सेल में कैदी को अकेला रखा जाता है. 24 घंटे में सिर्फ आधे घंटे के लिए उसे बाहर निकाला जाता है टहलने के लिए. डेथ सेल की पहरेदारी तमिलनाडु स्पेशल पुलिस करती है. दो-दो घंटे की शिफ्ट में इनका काम सिर्फ और सिर्फ मौत की सजा पाए कैदियों पर नजर रखने की होती है ताकि वो खुदकुशी करने की कोशिश ना करे. इसी लिए डेथ सेल के कैदियों को बाकी और चीज तो छोड़िए, पायजामे का नाड़ा तक पहनने नहीं दिया जाता. (Demo Photo)