बहराइच में झूठी शान के लिए एक पिता ने अपनी ही बेटी की गला काट कर हत्या कर दी व शव को बोरे में डालकर घर के समीप यूकेलिप्टस के बाग में फेंक दिया. इतना ही नहीं, इस मामले का राज फाश होने के डर से उसने रंजिशन गांव के प्रधान व कोटेदार के विरुद्ध अपनी बेटी के अपहरण बाद हत्या करने का मामला दर्ज करवा दिया. 27 और 28 जून की रात हुई इस घटना का बहराइच की रिसिया थाने की पुलिस ने 24 घंटे में खुलासा कर आरोपी बाप को जेल भेज दिया.