scorecardresearch
 
Advertisement
जुर्म

कपल को बांधकर लगाया करंट, मरा समझकर भागे पैरेंट्स, ऐसे बची जान

कपल को बांधकर लगाया करंट, मरा समझकर भागे पैरेंट्स, ऐसे बची जान
  • 1/6
यूपी के हमीरपुर ज‍िले में प्रेमी जोड़े को अगवा कर उन्हें बिजली का करंट लगा कर "ऑनर किलिंग" की कोशिश का सनसनीखेज मामला सामने आने से हड़कंप मच गया है. लड़की के परिजनों के चंगुल से भाग कर इस प्रेमी जोड़े ने एसपी हमीरपुर से इंसाफ की गुहार लगाई है जिस पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
कपल को बांधकर लगाया करंट, मरा समझकर भागे पैरेंट्स, ऐसे बची जान
  • 2/6
हमीरपुर ज‍िले के एसपी कार्यालय में घायल अवस्था में बैठा यह वही प्रेमी जोड़ा है जिसको लड़की वालों ने अगवा कर एक ट्यूबवेल में ले जा कर बिजली का करंट लगा कर जान से मारने की कोशिश की थी. दोनों को मरा समझ कर लड़की के घर वाले भाग गये थे. बाद में होश आने पर वे दोनों किसी तरह भाग कर हमीरपुर पहुंचे और पुलिस को आपबीती सुनाकर कार्रवाई की मांग की.
कपल को बांधकर लगाया करंट, मरा समझकर भागे पैरेंट्स, ऐसे बची जान
  • 3/6
हमीरपुर ज‍िले में थाना चिकासी के बरौली खरका गांव के रहने वाले 20 साल के दीपक और गांव की ही 18 साल की सजातीय सविता में कई सालों से प्रेम-प्रसंग चल रहा था. सविता के पिता ने उसकी दूसरी जगह शादी तय कर दी थी.
Advertisement
कपल को बांधकर लगाया करंट, मरा समझकर भागे पैरेंट्स, ऐसे बची जान
  • 4/6
जब सविता ने इस शादी का विरोध किया तो पिता ने उसे बुरी तरह पीट दिया. जिससे नाराज हो कर सविता अपने प्रेमी दीपक के घर भाग आई थी. उसी रात सविता के पिता लक्षमण सिंह अपने आधा दर्जन साथियों के साथ दीपक के घर में घुस गए. उसके बाद दीपक और सविता को जबरन पकड़ कर महोबा ज‍िले में एक ट्यूब वेल में ले गए और दोनों के पैरों में जान से मारने की नीयत से बिजली का करंट लगा दिया था.

कपल को बांधकर लगाया करंट, मरा समझकर भागे पैरेंट्स, ऐसे बची जान
  • 5/6
बिजली का करंट लगते ही प्रेमी, प्रेमिका बेहोश हो गए तो दोनों को मरा हुआ जान कर लक्ष्मण सिंह अपने साथियों के साथ भाग निकला था. कुछ घंटों बाद जब दोनों को होश आया तो दोनों किसी तरह हमीरपुर एसपी कार्यालय पहुंचे और अपनी आपबीती सुनाई. इस पर चिकासी थाने की पुलिस को कार्रवाई करने का आदेश दिया गया है.
कपल को बांधकर लगाया करंट, मरा समझकर भागे पैरेंट्स, ऐसे बची जान
  • 6/6
बुंदेलखंड में आज भी प्रेम करना संगीन अपराध माना जाता है. यही नहीं प्रेमी जोड़ों की जान लेने में भी यहां के लोग पीछे नहीं रहते हैं. ऑनर किलिंग की कोशिश का ताजा मामला इसी का उदाहरण है.
Advertisement
Advertisement