दिल्ली के थाना खजूरी इलाके में दो दिन पहले मिले पांच साल के बच्चे के शव का मामला पुलिस ने सुलझा लिया है. इस मामले में पुलिस ने दिल दहला देने वाले खुलासा किया है. दरअसल, पुलिस ने बच्चे की हत्या में मृतक बच्चे के मां-बाप के साथ इनके एक और साथी को गिरफ्तार किया है. मां-बाप ने पांच साल के जिगर के टुकड़े को महज इसलिए मौत के घाट उतार दिया क्योंकि मृतक बच्चा उनके बीच के संबंधों में रोड़ा बन रहा था.