scorecardresearch
 
Advertisement
जुर्म

पत्नी को थी गुल मंजन की लत, पति ने दे दिया तलाक

पत्नी को थी गुल मंजन की लत, पति ने दे दिया तलाक
  • 1/6
उत्तर प्रदेश के बाराबंकी से एक तीन तलाक का मामला सामने आया है. आरोप है कि यहां एक पति ने पत्नी की गुल मंजन की आदत से परेशान होकर पहले पीटा और दहेज़ की मांग करते हुए तलाक दे दिया. पीड़ित पत्नी का आरोप है कि उसका पति दहेज़ के लिए उसे प्रताड़ित करता था और उसे मारता-पीटता भी था.
पत्नी को थी गुल मंजन की लत, पति ने दे दिया तलाक
  • 2/6
मामला बाराबंकी के मसौली थाना क्षेत्र का है. यहां रहने वाले मोहम्मद वैश का सात माह पहले हसीन बानो से निकाह हुआ था. निकाह के बाद से ही वह हसीन बानो से दहेज की मांग करता था. साथ ही उसके गुल मंजन की आदत को लेकर उसकी पिटाई भी करता था.

पत्नी को थी गुल मंजन की लत, पति ने दे दिया तलाक
  • 3/6
युवती के पिता ने पुलिस को शिकायत की है. लड़की के पिता ने बताया कि हैसियत के मुताबिक उन्होंने मोहम्मद वैश को दहेज दिया था. लेकिन अब लड़की का पति 3 लाख रुपये और बुलेट गाड़ी की मांग कर रहा था.

Advertisement
पत्नी को थी गुल मंजन की लत, पति ने दे दिया तलाक
  • 4/6
पीड़ित हसीन बानो ने बताया कि उसे गुल मंजन करने की आदत है, जिसे लेकर भी उसका पति उसे मारता था. आरोपी पति की मोबाइल की दुकान है और वह उसके अश्लील वीडियो बनाकर इंटरनेट पर डालने की धमकी देता रहता था. यही नहीं, आरोपी के घर वाले भी उसे प्रताड़ित करते थे.

पत्नी को थी गुल मंजन की लत, पति ने दे दिया तलाक
  • 5/6
पीड़ित हसीन बानो ने आगे बताया कि जब पति के प्रताड़ना की खबर जब घर वालों को दी तो पति बौखला गया और उसे मारा पीटा. फिर पिता के सामने ही तीन तलाक देकर घर से भगा दिया.
पत्नी को थी गुल मंजन की लत, पति ने दे दिया तलाक
  • 6/6
इस बारे में पुलिस क्षेत्राधिकारी रामनगर उमाशंकर सिंह ने बताया कि मसौली की रहने वाली हसीन बानो ने प्रार्थना पत्र देकर कहा है कि उनके पति मोहम्मद वैश ने उनके घर वालों से दहेज की मांग की और मांग पूरी ना होने पर तीन तलाक दे दिया गया. फिलहाल इस मामले की जांच की जा रही है.

Advertisement
Advertisement