दरअसल, साहिल, नैन्सी से बेइंताहा प्यार करता था. नैन्सी और साहिल शादी से पहले लिव इन में एक साथ रहे और फिर दोनों ने घर वालों को बिना बताए शादी कर ली. उसके बाद दोनों के घर वालों की रजामंदी से वह साथ में रहने लगे. शादी हुए कुछ महीने भी नहीं बीते थे कि नैन्सी और साहिल के बीच छोटी-छोटी बातों को लेकर झगड़ा होना शुरू हो गया. यह बात साहिल बर्दाश्त नहीं कर पा रहा था. उसके बाद साहिल, अपने दोस्त और उसके कजन (भाई) के साथ अपनी पत्नी नैन्सी को पानीपत लेकर गया और वहां उसे मौत के घाट उतार दिया. (प्रतीकात्मक फोटो)