scorecardresearch
 
Advertisement
जुर्म

पत्नी को मारी गोली, 15 द‍िन बाद म‍िली बॉडी, 8 माह पहले हुई थी शादी

पत्नी को मारी गोली, 15 द‍िन बाद म‍िली बॉडी, 8 माह पहले हुई थी शादी
  • 1/9
एक करोड़पत‍ि ब‍िजनेसमैन ने 21 साल की उम्र में ही अपनी 20 साल की पत्नी की हत्या कर दी. इस काम में उसके दो कर्मचार‍ियों ने साथ द‍िया. हैरत की बात है क‍ि सिर्फ 8 महीने पहले ही दोनों की लव मैरिज हुई थी लेक‍िन कम उम्र का प्यार एक साल भी नहीं ट‍िक सका. यह सनसनीखेज घटना देश की राजधानी द‍िल्ली की है.
पत्नी को मारी गोली, 15 द‍िन बाद म‍िली बॉडी, 8 माह पहले हुई थी शादी
  • 2/9
बि‍जनेसमैन साहिल चोपड़ा (21) और नैंसी (20) की शादी इसी साल 27 मार्च में हुई थी. 
पत्नी को मारी गोली, 15 द‍िन बाद म‍िली बॉडी, 8 माह पहले हुई थी शादी
  • 3/9
26 नवंबर  को नैंसी के पिता ने पुलिस को शिकायत दी और कहा कि उनकी बेटी का फोन 11 नवंबर से बंद है. साथ ही नैंसी के ससुरालवालों पर दहेज के लिए शुरू से परेशान करने का आरोप लगाया. श‍िकायत के बाद पुल‍िस ने आईपीसी की धारा 365, 498 ए, 406, 34 के तहत मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी.
Advertisement
पत्नी को मारी गोली, 15 द‍िन बाद म‍िली बॉडी, 8 माह पहले हुई थी शादी
  • 4/9
पुलिस ने जांच शुरू की तो कुछ ही घंटों में मोबाइल रिकॉर्ड के आधार पर उसके पति साहिल और फिर उसके कर्मचारी शुभम को दिल्ली से और बादल को करनाल के घरौंदा से गिरफ्तार किया गया.
पत्नी को मारी गोली, 15 द‍िन बाद म‍िली बॉडी, 8 माह पहले हुई थी शादी
  • 5/9
पूछताछ में साहिल ने बताया क‍ि पत्नी रोज झगड़ा करती थी. उसी से परेशान होकर हत्या की बात कबूली. 
पत्नी को मारी गोली, 15 द‍िन बाद म‍िली बॉडी, 8 माह पहले हुई थी शादी
  • 6/9
नैंसी की हत्या गोली मारकर की गई. नैंसी के शव को हत्या के बाद पानीपत के पास झाड़ियों में फेंक दिया गया जिसे करीब 15 द‍िन बाद बरामद क‍िया गया. दि‍ल्ली की जनकपुरी पुलिस ने पत्नी की हत्या के आरोप में पति और उसके 2 साथियों को बुधवार को गिरफ्तार किया. पुलिस तीनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है.
पत्नी को मारी गोली, 15 द‍िन बाद म‍िली बॉडी, 8 माह पहले हुई थी शादी
  • 7/9
दरअसल,  साहिल, नैन्सी से बेइंताहा प्यार करता था. नैन्सी और साहिल शादी से पहले लिव इन में एक साथ रहे और फिर दोनों ने घर वालों को बिना बताए शादी कर ली. उसके बाद दोनों के घर वालों की रजामंदी से वह साथ में रहने लगे. शादी हुए कुछ महीने भी नहीं बीते थे क‍ि नैन्सी और साहिल के बीच छोटी-छोटी बातों को लेकर झगड़ा होना शुरू हो गया. यह बात साहिल बर्दाश्त नहीं कर पा रहा था. उसके बाद साहिल, अपने दोस्त और उसके कजन (भाई) के साथ अपनी पत्नी  नैन्सी को पानीपत लेकर गया और वहां उसे मौत के घाट उतार दिया.  (प्रतीकात्मक फोटो)
पत्नी को मारी गोली, 15 द‍िन बाद म‍िली बॉडी, 8 माह पहले हुई थी शादी
  • 8/9
साहिल और नैन्सी की मुलाकात 2 साल पहले साहिल के बर्थडे पार्टी में हुई थी. यह मुलाकात प्यार में बदल गई और प्यार इतना बढ़ा कि दोनों लिव इन में रहने लगे. फिर दोनों ने इसी साल मार्च में शादी कर ली. शादी के कुछ दिन तक तो सब कुछ ठीक-ठाक चल रहा था लेकिन बाद में दोनों के बीच झगड़ा होगा शुरू हो गया. नैन्सी के पिता के मुताबिक, उनकी बेटी की हत्या साज‍िश के तहत की गई.  (प्रतीकात्मक फोटो)
पत्नी को मारी गोली, 15 द‍िन बाद म‍िली बॉडी, 8 माह पहले हुई थी शादी
  • 9/9
पुलिस के मुताबिक, साहिल नैन्सी को बहाने से पानीपत लेकर गया और नैन्सी को अपने साथ पिस्टल लेकर चलने को भी कहा. पिस्टल नैन्सी के पास कहां से आई, इस बात की जांच की जा रही है. (प्रतीकात्मक फोटो)

Advertisement
Advertisement
Advertisement