पुलिस के मुताबिक, लॉकडाउन के चलते इनके द्वारा इस घटनाक्रम को अंजाम नहीं दिया गया था लेकिन जैसे ही लॉकडाउन खुला, वैसे ही उन्होंने इस घटना को अंजाम देने के लिए 16 मई की शाम में अंकित को पूर्व परिचित होने के चलते शराब पार्टी करने के नाम पर बुलाया था. जब अंकित बजरंग घाट रोड पर पहुंचा वैसे ही पूर्व से ही गुड्डू साठे और उसके साथी साजिद हुसैन ने गमछा फंसा कर उसका गला घोंट दिया और शव को निकट के नाले में फेंक दिया.