scorecardresearch
 
Advertisement
जुर्म

लव मैर‍िज के बाद पत‍ि का बदला रुख, दोस्तों से र‍िलेशन बनाने का डाला दबाव

लव मैर‍िज के बाद पत‍ि का बदला रुख, दोस्तों से र‍िलेशन बनाने का डाला दबाव
  • 1/5
एक मह‍िला ने प्रेम व‍िवाह के बाद अपने सपनों का घर बसाया. शादी के बाद दो बच्चे हुए और हंसते-खेलते कई साल गुजर गए. लेक‍िन एक द‍िन पत‍ि ने अपना असली रूप द‍िखाया और पत्नी पर दबाव डालने लगा क‍ि वह उसके दोस्तों के साथ भी संबंध बनाए. व‍िराेध करने के बाद पत‍ि ने घर से न‍िकाल द‍िया तो पत्नी मायके चली गई लेक‍िन वहां भी पत‍ि ने पीछा नहीं छोड़ा. शुक्रवार को पत्नी ने इस बात की पुल‍िस में श‍िकायत दर्ज कराई. ये सनसनीखेज घटना उत्तर प्रदेश के आगरा ज‍िले की है.
लव मैर‍िज के बाद पत‍ि का बदला रुख, दोस्तों से र‍िलेशन बनाने का डाला दबाव
  • 2/5
आगरा के शहीद नगर में रहने वाले एक शख्स ने 10 साल पहले एक दूसरे धर्म की लड़की से मंद‍िर में शादी की. शादी के बाद सब कुछ ठीक चल रहा था. उनके दो बच्चे भी हो गए थे. लेक‍िन उसके बाद सब कुछ बदलने लगा.
लव मैर‍िज के बाद पत‍ि का बदला रुख, दोस्तों से र‍िलेशन बनाने का डाला दबाव
  • 3/5
मह‍िला का आरोप है क‍ि पत‍ि ने शादी के कुछ द‍िन बाद ही दोस्तों से संबंध बनाने के ल‍िए दबाव डाला. विरोध करने पर उनके बीच अक्सर झगड़े होने लगे. पत‍ि परेशान करता था फ‍िर भी बच्चों के भव‍िष्य के खात‍िर वह उसके साथ रही.

Advertisement
लव मैर‍िज के बाद पत‍ि का बदला रुख, दोस्तों से र‍िलेशन बनाने का डाला दबाव
  • 4/5
झगड़े जब ज्यादा बढ़ गए तो दो साल पहले पत‍ि ने घर से न‍िकाल द‍िया. जब कोई सहारा नजर नहीं आया तो इसके बाद मायके वाले ने सहारा द‍िया. पत‍ि ने दोनों बच्चे भी अपने पास रख ल‍िए थे.
लव मैर‍िज के बाद पत‍ि का बदला रुख, दोस्तों से र‍िलेशन बनाने का डाला दबाव
  • 5/5
कुछ द‍िनों पहले पत‍ि ने मायके में आकर जान से मारने की धमकी दी ज‍िससे वह डर और तनाव में आ गई. काफी ह‍िम्मत कर मह‍िला ने आगरा के एसएसपी ऑफ‍िस में श‍िकायत दर्ज कराई और अपने साथ हुई हर घटना की जानकारी पुल‍िस को दी. अब पुल‍िस इस मामले की जांच कर रही है.
Advertisement
Advertisement