scorecardresearch
 
Advertisement
जुर्म

बार-बार पैसे मांगकर नंबर ब्लॉक कर देती थी प्रेमिका, प्रेमी ने किया मर्डर

बार-बार पैसे मांगकर नंबर ब्लॉक कर देती थी प्रेमिका, प्रेमी ने किया मर्डर
  • 1/7
रात को दो बजे एक विवाहित युवती की किसी से बात होती है और वह उससे रात में ही मिलने जाती है. सुबह गांव से 200 मीटर की दूरी उसका शव मिलता है. घटना की जांच के बाद सामने आता है कि मामला प्रेम प्रसंग का था. यह सनसनीखेज मामला उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले का है.
बार-बार पैसे मांगकर नंबर ब्लॉक कर देती थी प्रेमिका, प्रेमी ने किया मर्डर
  • 2/7
एक साल पहले रीमा नाम की युवती की शादी हुई थी. दो महीने पहले वह होली पर अपने मायके एकडंगा गांव में आई थी लेकिन लॉकडाउन की वजह से वह वापस नहीं जा सकी. रीमा की पास के गांव में किसी से दोस्ती थी. (Demo Photo)
बार-बार पैसे मांगकर नंबर ब्लॉक कर देती थी प्रेमिका, प्रेमी ने किया मर्डर
  • 3/7
रीमा के भाई का कहना है कि रात में भी किसी से यह फोन पर बात कर रही थी. उसने बात करने से मना किया और सो गया. सुबह वह जागा तो उसकी बहन घर पर नहीं थी. गांव से महज दो सौ मीटर की दूरी पर उसका का शव पड़ा था और गले में रस्सी के निशान थे. (Demo Photo)
Advertisement
बार-बार पैसे मांगकर नंबर ब्लॉक कर देती थी प्रेमिका, प्रेमी ने किया मर्डर
  • 4/7
भाटपारानी के सीओ पंचमलाल ने बताया कि सोमवार को गांव एकडंगा थाना भटनी से दो सौ मीटर की दूरी पर एक युवती की संदिग्ध परिस्थिति में लाश मिली है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
बार-बार पैसे मांगकर नंबर ब्लॉक कर देती थी प्रेमिका, प्रेमी ने किया मर्डर
  • 5/7
पुलिस जांच में पता चला कि लड़की रीमा की शादी एक साल पहले हुई थी. इसका पास के गांव रजवल के एक लड़के फूल मोहम्मद से काफी दिनों से प्रेम संबंध था. दो महीने पहले यह मायके आई तो मिलना -जुलना फिर से शुरू हो गया था. (Demo Photo)
बार-बार पैसे मांगकर नंबर ब्लॉक कर देती थी प्रेमिका, प्रेमी ने किया मर्डर
  • 6/7
दो बजे रात लड़की ने स्वयं लड़के को फोन किया और एकडंगा गांव के बाहर मिलने के लिए बुलाया. जब वह आया तो उससे 6 हज़ार रुपये की डिमांड की जिससे प्रेमी ने गुस्सा होकर गला दबाकर लड़की की हत्या कर दी.  (Demo Photo)
बार-बार पैसे मांगकर नंबर ब्लॉक कर देती थी प्रेमिका, प्रेमी ने किया मर्डर
  • 7/7
पुलिस के मुताबिक लड़की, अपने प्रेमी का फोन नंबर ब्लॉक लिस्ट में डाल देती थी. जब वह चाहती थी, फोन से बात कर लेती थी लेकिन फूल मोहम्मद उसे फोन नहीं कर पाता था. वह इस बात से भी नाराज था. (Demo Photo)
Advertisement
Advertisement