शादी की सभी रस्में पूरी होने के बाद दूल्हा, सीमा को अपने भाई के घर गाजियाबाद ले आया. यहीं पहुंचकर उसे पति का नाम शेरा पता चला जिसकी उम्र 38 साल थी. यहां सीमा से उसके पति ने जबरन संबंध बनाए. 11 मार्च की शाम आरोपी, नाबालिग पत्नी को वसंत कुंज एरिया स्थित एक फॉर्म हाउस पर ले गया. यहां उसके साथ फिर से जबरन संबंध बनाए गए. शेरा इसी फॉर्म हाउस पर काम करता था.