scorecardresearch
 
Advertisement
जुर्म

सुहागरात पर नाबाल‍िग को पता चला पत‍ि का नाम, जबरन शादी एक्सपोज

सुहागरात पर नाबाल‍िग को पता चला पत‍ि का नाम, जबरन शादी एक्सपोज
  • 1/7
पिता और चाचा ने झूठ बोलकर एक 16 साल की लड़की की शादी एक ऐसे शख्स के साथ शादी करा दी ज‍िसकी शक्ल तक लड़की ने नहीं देखी थी. सुहागरात पर उसने अपने पत‍ि का नाम पहली बार सुना. क‍िसी तरह उसने पुल‍िस को जानकारी दी, तब जाकर उसके साथ शादी कर जबरदस्ती करने वाले को पुल‍िस ने ग‍िरफ्तार क‍िया.
सुहागरात पर नाबाल‍िग को पता चला पत‍ि का नाम, जबरन शादी एक्सपोज
  • 2/7
पुलिस के मुताबिक,  पीड़ित 16 साल की लड़की सीमा (बदला हुआ नाम) उत्तर प्रदेश की रहने वाली है और 8वीं तक पढ़ी-ल‍िखी है. उसके 2 भाई व 4 बहने हैं. करीब एक महीने पहले सीमा अपनी बड़ी बहन के घर गई थी. 7 मार्च को सीमा के पिता और चाचा भी घर पहुंचे. उसे बताया गया कि उसके चाचा के बेटे की शादी है. ये बात कहकर दोनों सीमा को गांव वापस ले आए.
सुहागरात पर नाबाल‍िग को पता चला पत‍ि का नाम, जबरन शादी एक्सपोज
  • 3/7
रास्ते में सफर के दौरान सीमा को बताया गया कि 8 मार्च को चचेरे भाई की नहीं बल्कि खुद उसकी शादी होनी है.यह सुनकर सीमा के होश उड़ गए. इसके बाद एक मंदिर में सीमा की जबरन शादी करवा दी गई. उसने न तो दूल्हे की शक्ल देखी थी और न ही उसका नाम. सीमा ने इस शादी का जमकर विरोध किया लेकिन परिवार के आगे उसकी एक नहीं चली. लड़की दिल्ली में रहती थी.
Advertisement
सुहागरात पर नाबाल‍िग को पता चला पत‍ि का नाम, जबरन शादी एक्सपोज
  • 4/7
शादी की सभी रस्में पूरी होने के बाद दूल्हा, सीमा  को अपने भाई के घर गाजियाबाद ले आया. यहीं पहुंचकर उसे पति का नाम शेरा पता चला ज‍िसकी उम्र 38 साल थी. यहां सीमा से उसके पत‍ि ने जबरन संबंध बनाए. 11 मार्च की शाम आरोपी, नाबालिग पत्नी को वसंत कुंज एरिया स्थित एक फॉर्म हाउस पर ले गया. यहां उसके साथ फिर से जबरन संबंध बनाए गए. शेरा इसी फॉर्म हाउस पर काम करता था.
सुहागरात पर नाबाल‍िग को पता चला पत‍ि का नाम, जबरन शादी एक्सपोज
  • 5/7
इसी फॉर्महाउस पर मौका मिलते ही लड़की ने 100 नंबर पर पुलिस को कॉल कर दी. पुलिस लड़की के पास पहुंची और उसकी बात सुनी. फिर सफदरजंग अस्पताल में मेडिकल जांच करवाई गई.
सुहागरात पर नाबाल‍िग को पता चला पत‍ि का नाम, जबरन शादी एक्सपोज
  • 6/7
सीमा के बयान के आधार पर पुलिस ने किडनैपिंग, रेप, पॉक्सो एक्ट व चाइल्ड मैरिज एक्ट के तहत केस दर्ज कर आरोपी को पकड़कर जेल भेज दिया. सीमा के कोर्ट में भी सीआरपीसी की धारा 164 के तहत बयान दर्ज करवाए जा चुके हैं. उसे एक शेल्टर होम में रखा गया है. पुलिस अब लड़की के पिता और चाचा की तलाश कर रही है.
सुहागरात पर नाबाल‍िग को पता चला पत‍ि का नाम, जबरन शादी एक्सपोज
  • 7/7
हिंदू मैरिज एक्ट के मुताबिक, शादी के लिए लड़की की उम्र 18 और लड़के की उम्र 21 साल है. चाइल्ड मैरिज एक्ट के मुताबिक 18 से कम उम्र की लड़की और 21 साल से कम उम्र के लड़के की शादी नहीं हो सकती. अगर ऐसी शादी होती है तो वह अमान्य होती है.
Advertisement
Advertisement