scorecardresearch
 
Advertisement
जुर्म

ईरान: पति के सामने चार लोगों ने महिला से किया था गैंगरेप, सभी को फांसी पर लटकाया

Iran gang rape
  • 1/5

ईरान ने गैंगरेप के लिए दोषी करार दिए गए चार लोगों को सोमवार को फांसी की सजा दे दी. चारों लोगों पर आरोप था कि उन्होंने पति के सामने ही एक महिला से गैंगरेप किया. पति को रस्सी से बांधकर घटना देखने के लिए मजबूर किया गया था. (प्रतीकात्मक फोटो)

Iran gang rape
  • 2/5

गैंगरेप की यह घटना तब हुई थी जब एक कपल ईरान के खोरासन रजवी प्रोविन्स में एक पहाड़ की चढ़ाई करने जा रहा था. घटना के बाद पुलिस ने चार लोगों (Ruhollah Javidi Rad, Mohammad Sayadi Baghansgani, Mohammad Hosseini, Mohammad Watandoost) पर किडनैपिंग और रेप के आरोप लगाए थे. (प्रतीकात्मक फोटो)

Iran gang rape
  • 3/5

पत्नी पर यौन हिंसा करने से पहले पति के हाथ और पैर बांध किए गए थे. क्रिमिनल कोर्ट से यह मामला ईरान के सुप्रीम कोर्ट में भेजा गया था. सुप्रीम कोर्ट ने चारों अपराधियों को फांसी की सजा सुनाई थी.  

Advertisement
Iran gang rape
  • 4/5

वहीं, आमतौर पर ईरान के कानून में इस तरह की व्यवस्था है जिसमें रेप पीड़ितों पर भी आरोप लगाए जाते हैं. रेप पीड़ित महिलाओं पर व्यभिचार, अभद्रता और अनैतिक होने के आरोप लगाए जाते रहे हैं. रेप को लेकर आरोपियों को तभी दोषी करार दिया जाता है जब कम से कम चार पुरुष गवाही दें. 
 

Iran gang rape
  • 5/5

वहीं, ईरान दुनिया के उन देशों में शामिल है जहां सबसे अधिक फांसी की सजा सुनाई जाती है. 2019 से अब तक ईरान ने 250 से अधिक लोगों को मौत की सजा दी है. मानवाधिकार संगठन ईरान पर आरोप लगाते रहे हैं कि इस्लामिक देश अंतरराष्ट्रीय कानूनों की परवाह नहीं करता और कई बार तो ईरानी कानून का भी पालन नहीं किया जाता.
 

Advertisement
Advertisement