रोकी गई फोर्ड कार में सवार तीन लड़कों के पास से पुलिस को 92 लाख रुपये मिले. थैलेनुमा जैकेट पहने तीनों लड़के 500 और 2000 के नोटों की गड्डियां छुपाए हुए थे और तीनों ने जैकेट को ढकने के लिए ऊपर से शर्ट पहन रखी थी. इसके बाद पुलिस ने सभी को हिरासत में ले लिया. बताया जा रहा है कि ये तीनों युवक पैसे लेकर बनारस से कोलकाता जा रहे थे. आरोपियों के पास से बरामद रुपयों के संबंध में कोई कागजात भी नहीं हैं.
(Photo Aajtak)