scorecardresearch
 
Advertisement
जुर्म

कैमूर: नोटों से भरी जैकेट में मिले 92 लाख रुपये, तीन गिरफ्तार

कैमूर: नोटों से भरी जैकेट में मिले 92 लाख रुपये, तीन गिरफ्तार
  • 1/5
बिहार के कैमूर जिले के मोहनिया चेक पोस्ट पर पुलिस अवैध शराब की तस्करी रोकने के ल‍िए गाड़ियों की चेक‍िंग कर रही थी. इसी दौरान एक गाड़ी से पुलिस को एक ऐसी चीज मिली. जिसे देखकर सभी पुलिसकर्मी ताज्जुब में पड़ गए. इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.

(Photo Aajtak)
कैमूर: नोटों से भरी जैकेट में मिले 92 लाख रुपये, तीन गिरफ्तार
  • 2/5
यूपी की तरफ से बिहार में आ रही एक कार को रुकवाकर जब तलाशी ली गई तो कुछ नहीं मिला. लेकिन अवैध शराब तलाश कर रहे पुलिसकर्मियों ने जब कार में बैठे तीन युवकों के शरीर पर तलाशी के लिए हाथ रखा तो आगे पीछे चारों तरफ गड्डीनुमा चीज होने का एहसास हुआ. जब उनके कपड़े खुलवाए गए तो जो देखा उससे वे हैरान रह गए.

(Photo Aajtak)
कैमूर: नोटों से भरी जैकेट में मिले 92 लाख रुपये, तीन गिरफ्तार
  • 3/5
रोकी गई फोर्ड कार में सवार तीन लड़कों के पास से पुल‍िस को 92 लाख रुपये मिले.  थैलेनुमा जैकेट पहने तीनों लड़के 500 और 2000 के नोटों की गड्डियां छुपाए हुए थे और तीनों ने जैकेट को ढकने के लिए ऊपर से शर्ट पहन रखी थी. इसके बाद पुलिस ने सभी को हिरासत में ले लिया. बताया जा रहा है कि ये तीनों युवक पैसे लेकर बनारस से कोलकाता जा रहे थे. आरोप‍ियों के पास से बरामद रुपयों के संबंध में कोई कागजात भी नहीं हैं.

(Photo Aajtak)
Advertisement
कैमूर: नोटों से भरी जैकेट में मिले 92 लाख रुपये, तीन गिरफ्तार
  • 4/5
फरवरी माह में भी पुलिस ने एक करोड़ 30 लाख रुपये के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया था. वे भी बनारस से कोलकाता पैसे लेकर जा रहे थे. गिरफ्तारी के बाद जांच में पता चला कि वे लोग जेवरों की खरीदारी करने के लिए चार-पांच दुकानदारों का पैसा लेकर बनारस से कोलकाता जा रहे थे.

(Photo Aajtak)
कैमूर: नोटों से भरी जैकेट में मिले 92 लाख रुपये, तीन गिरफ्तार
  • 5/5
पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. अब तीनों को कोर्ट में पेश किया जाएगा. इसके अलावा इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को भी इसकी सूचना दे दी गई है. पुलिस इस मामले की गहराई से जांच कर रही है.

(Photo Aajtak)
Advertisement
Advertisement