हैदराबाद और उन्नाव कांड से अभी देश उभर भी नहीं पाया था कि अलीगढ़ में एक बड़ी घटना सामने आई है. यहां हापुड़ से अपहृत किशोरी को गाजियाबाद के दो युवक लग्जरी कार में एक महीने तक घुमाते रहे आौर गाजियाबाद, आगरा व अलीगढ़ के अतरौली के होटल में उसके साथ दुष्कर्म किया गया.