प्रेम शंकर ने बताया कि हम काम पर गए थे. मेरे तीनों बच्चे खेल रहे थे,
एक गायब हो गया तो पुलिस को सूचना दी. 18 नवंबर को बच्चे का शव मिला.
वहीं, एक खेत में तंत्र-मंत्र किया हुआ था. सुधीर के खेत में तंत्र-मंत्र हुआ
था तो उसी पर शक हुआ. माया का जाल खेत में फैला था. उसके बेटे की हत्या की गई और
खजाने को पाने के लिये बलि दी गई. बच्चे के मृत शरीर पर सूजा घोंपने से
निशान हैं, कान और पैर में छेद हैं, कान कटा हुआ है, आंख पर भी चोट
है. दस लोगों ने तांत्रिक के कहने पर 4 साल के अरुण को तड़पाकर मार डाला.