scorecardresearch
 
Advertisement
जुर्म

सास की हत्या कर सब्जी के बोरे में भरी लाश, फिर ऐसे पकड़ी गई बहू

सास की हत्या कर सब्जी के बोरे में भरी लाश, फिर ऐसे पकड़ी गई बहू
  • 1/5
कोलकाता से सनसनीखेज मामला सामने आया जहां एक बहू ने अपने माता-पिता के साथ मिलकर सास की हत्या कर दी. उसके बाद सास के शव को सब्जी के बोरे में भरकर टैक्सी से नहर में फेंकने के लिए रवाना हुए. लेकिन रास्ते में पुलिस चेकिंग ने पूरी घटना का खुलासा कर दिया. इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. (प्रतीकात्मक फोटो)
सास की हत्या कर सब्जी के बोरे में भरी लाश, फिर ऐसे पकड़ी गई बहू
  • 2/5
ये मामला कोलकाता के हरिदबपुर का है. पुलिस के मुताबिक, मृतक महिला की उम्र 60 साल थी. उनका नाम सुजमानी गायेन था. पुलिस का कहना है कि महिला अपनी बहू को कथित तौर पर कई साल से प्रताड़ित कर रही थी. जिससे परेशान होकर बहू ने अपने मां मलिना मंडल और पिता बसू मंडल के साथ मिलकर सास की हत्या कर दी.  (प्रतीकात्मक फोटो)
सास की हत्या कर सब्जी के बोरे में भरी लाश, फिर ऐसे पकड़ी गई बहू
  • 3/5
पारगती मैदान पुलिस स्टेशन की एक गश्ती टीम ने लाश को एक पीली टैक्सी  के अंदर रखी एक सब्जी के बोरे से बरामद किया है. टैक्सी के जरिए आरोपी महिला के शव को नहर में फेंकने के लिए जा रहे थे. 15 अगस्त की वजह से पुलिस सुरक्षा के लिहाज से चेकिंग कर रही थी. तभी तेज गति से आती हुई गाड़ी को पुलिस ने रोका. पुलिस ने टैक्सी की तलाशी ली जिसमें उन्होंने खून से लथपथ शव बरामद किया. (प्रतीकात्मक फोटो)
Advertisement
सास की हत्या कर सब्जी के बोरे में भरी लाश, फिर ऐसे पकड़ी गई बहू
  • 4/5
पुलिस का कहना है कि पूछताछ करने पर तीनों आरोपियों ने अपना अपराध कबूल कर लिया है. वहीं, जानकारी मिली है कि पिता सब्जी विक्रेता के रूप में काम करता था और अक्सर बिक्री के लिए सब्जियों को ले जाने के लिए एक ही टैक्सी से जाता था. उसी से इन लोगों ने शव को ठिकाने लगाने का प्लान बनाया.  (प्रतीकात्मक फोटो)
सास की हत्या कर सब्जी के बोरे में भरी लाश, फिर ऐसे पकड़ी गई बहू
  • 5/5
प्रारंभिक जांच के बाद, पुलिस का कहना है कि सास को लाठी से पीटा गया और फिर गला घोंटकर मार दिया गया. तीनों आरोपियों को अदालत में पेश किया गया है और उन्हें पांच दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है. (प्रतीकात्मक फोटो)
Advertisement
Advertisement