ये मामला कोलकाता के हरिदबपुर का है. पुलिस के मुताबिक, मृतक महिला की उम्र 60 साल थी. उनका नाम सुजमानी गायेन था. पुलिस का कहना है कि महिला अपनी बहू को कथित तौर पर कई साल से प्रताड़ित कर रही थी. जिससे परेशान होकर बहू ने अपने मां मलिना मंडल और पिता बसू मंडल के साथ मिलकर सास की हत्या कर दी. (प्रतीकात्मक फोटो)