इस साजिश के तहत 10-11 मार्च की रात को मृतक की पत्नी रूबी व रजनी द्वारा उसकी रस्सी से हाथ-पैर बांधकर, रस्सी से गला दबाकर उसकी हत्या कर दी. हत्या करने के बाद रूबी और रजनी ने लाश को उसके भाई किशन गोस्वामी, जिसका मकान बगल में ही था, उसके सामने नाली में फेंक दी ताकि आरोप उसके भाई के ऊपर लग जाए.
साथ ही दोनों ने अफवाह फैला दी कि मृतक भूरी सिंह रात में घर पर नहीं आया, किसी ठेकेदार से पैसे लेने के लिए गया था. पुलिस ने मृतक भूरी सिंह की पत्नी रूबी व उसकी समलैंगिक दोस्त रजनी को हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया और जेल भेज दिया है. (Demo Photo)