scorecardresearch
 
Advertisement
जुर्म

क‍िराएदार की बीवी से बने समलैंग‍िक संबंध, कर दिया पत‍ि का कत्ल

क‍िराएदार की बीवी से बने समलैंग‍िक संबंध, कर दिया पत‍ि का कत्ल
  • 1/5
अपने मकान में रहने वाली एक मह‍िला के साथ मकान मालक‍िन के समलैंगिक संबंध बने तो पत‍ि को इसका पता चला. उसने जब इस तरह के संबंधों से पत्नी को रोका तो दोनों समलैंग‍िक मह‍िलाओं ने खतरनाक कदम उठाया. दोनों ने होली के द‍िन ही पत‍ि को ठ‍िकाने लगाने का प्लान बनाया और रस्सी से गला दबाकर हत्या कर दी. यह सनसनीखेज घटना उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ ज‍िले की है.
क‍िराएदार की बीवी से बने समलैंग‍िक संबंध, कर दिया पत‍ि का कत्ल
  • 2/5
दरअसल, अलीगढ़ में 11 मार्च को गांधी पार्क थाना क्षेत्र में किशन गोस्वामी ने अपने भाई भूरी सिंह गोस्वामी की हत्या के संबंध में श‍िकायत की. श‍िकायत में क‍िशन ने बताया क‍ि अपने भाई की पत्नी रूबी तथा किराएदार हरिओम डब्बू, डब्बू की पत्नी रजनी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज क‍िया जाए.
क‍िराएदार की बीवी से बने समलैंग‍िक संबंध, कर दिया पत‍ि का कत्ल
  • 3/5
इस श‍िकायत पर संज्ञान लेते हुए पुलिस ने थाना गांधी पार्क में धारा 147,302,120 बी और 201 के तहत मामला दर्ज किया था. इसमें पुलिस ने जांच करते हुए मृतक की पत्नी रूबी तथा किराएदार डब्बू की पत्नी से गहनता से पूछताछ की तो दोनों ने घटना को स्वीकार कर लिया.
Advertisement
क‍िराएदार की बीवी से बने समलैंग‍िक संबंध, कर दिया पत‍ि का कत्ल
  • 4/5
उन्होंने बताया कि हम दोनों सहेली के बीच संबंध करीब 2 वर्ष से चल रहे थे. करीब 1 साल पहले मृतक भूरी की पत्नी रूबी ने अपने पति भूरी सिंह से मकान के ऊपर कमरा बनवाया था जिसमें करीब 1 वर्ष से रजनी व डब्बू रह रहे थे.

कुछ दिन बाद इन दोनों के प्रेम संबंधों का पता भूरी को चल गया था और वह इसका विरोध करने लगा. दोनों महिलाओं ने भूरी सिंह को रास्ते से हटाने की करीब 1 महीने पहले योजना तैयार की थी और यह तय किया कि होली के दिन हत्या की जाएगी.
क‍िराएदार की बीवी से बने समलैंग‍िक संबंध, कर दिया पत‍ि का कत्ल
  • 5/5
इस साजिश के तहत 10-11 मार्च की रात को मृतक की पत्नी रूबी व रजनी द्वारा उसकी रस्सी से हाथ-पैर बांधकर, रस्सी से गला दबाकर उसकी हत्या कर दी. हत्या करने के बाद रूबी और रजनी ने लाश को उसके भाई किशन गोस्वामी, जिसका मकान बगल में ही था, उसके सामने नाली में फेंक दी ताकि आरोप उसके भाई के ऊपर लग जाए.

साथ ही दोनों ने अफवाह फैला दी कि मृतक भूरी सिंह रात में घर पर नहीं आया, किसी ठेकेदार से पैसे लेने के लिए गया था. पुलिस ने मृतक भूरी सिंह की पत्नी रूबी व उसकी समलैंगिक दोस्त रजनी को हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया और जेल भेज द‍िया है. (Demo Photo)

Advertisement
Advertisement