दिल्ली में मां-बेटी की हत्या के मामले में पुलिस ने दूसरे आरोपी को भी मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया. उससे पहले हत्या के मुख्य आरोपी को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है. इस बारे में जब पुलिस ने पूछताछ की तो मामला लिव-इन रिलेशनशिप का सामने आया, जिसमें बेदर्दी के साथ डबल मर्डर हुए. यही नहीं कत्ल करने पहुंचे आरोपियों की तस्वीरें अपार्टमेंट में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई थी.