ननिहाल में रहते हुए एक 19 साल के लड़के को 16 साल की लड़की से प्रेम हो गया. लॉकडाउन में जब उनका मिलना-जुलना बंद हो गया तो एक दिन लड़का, किसी तरह लड़की के गांव में पहुंचा और दिन में उससे मुलाकात की. उसी रात को दोनों ने एक सरकारी स्कूल के कैंपस में फांसी से लटककर जान दे दी. यह सनसनीखेज मामला राजस्थान के जालौर जिले का है.
2/5
पुलिस के अनुसार, 19 साल के युवक करताराम भील, कोरा दासपा गांव का रहने वाला था. खाकराला गांव में उसका ननिहाल था जबकि 16 साल की लड़की खाकराला गांव की रहने वाली थी. एक ही जाति के दोनों युवक-युवती में प्रेम प्रसंग चल रहा था.
3/5
मंगलवार दोपहर दो बजे युवक अपने गांव से ननिहाल के लिए निकला. खाकराला गांव आकर उसने लड़की से मुलाकात की. इसके बाद लड़की अपने घर लौट गई. रात को दोनों गांव के बंद पड़े राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में एक बार फिर मिले और देर रात एक पेड़ पर फंदा लगाकर झूल गए.
Advertisement
4/5
बुधवार सुबह ग्रामीणों ने स्कूल में पेड़ पर शव लटकते देखे. उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी. बाद में ग्रामीणों ने दोनों शवों की पहचान की. पुलिस ने पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिए.
5/5
सर्कल इंस्पेक्टर देवेन्द्र सिंह ने बताया कि मांगीलाल भील ने पुलिस को सूचना दी कि उसके भतीजे करताराम ने सरकारी स्कूल परिसर में गले में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को नीचे उतारा ओर भीनमाल के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की मोर्चरी में लाया गया. पोस्टमार्टम के बाद दोनों शव परिजनों को सुपुर्द कर दिए गए. पुलिस जांच में जुटी है कि आखिर दोनों ने आत्महत्या क्यों की? पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्टया यह दोनों प्रेमी युगल थे.