दरअसल, राजस्थान के बाड़मेर जिले के बालोतरा कस्बे में कपड़े फैक्ट्री में काम करने वाले प्रेमी के साथ मिलकर महिला ने ससुराल वालों को नींद की गोलियां मिलाकर खिला दीं, जिसकी वजह से सभी बीमार हो गए. इसी दौरान उसकी सास की मौत हो गई है लेकिन जब परिवार के सदस्य इलाज से वापस लौटे तो उनको महिला पर संदेह हुआ और उन्होंने पूछताछ की तो महिला ने कबूला कि उसने प्रेमी के साथ मिलकर चाय में नींद की गोलियां सबको खिलाई थीं.