हरदोई के पुलिस उप अधीक्षक विजय राना ने बताया कि सुरसा थाना क्षेत्र के ग्राम भटेवरा में आज सुबह दो डेडबॉडी लटकी पाई गईं जिसमें एक शिवानंद यादव नाम का लड़का है जिसकी उम्र लगभग 21 साल है और उसी गांव की एक लड़की जिसकी उम्र करीब 15 साल है. दोनों एक ही डाल पर एक ही दुपट्टे से एक दूसरी तरफ लटके हुए थे. परिजनों ने अभी कोई आरोप नहीं लगाया है. प्रथम दृष्टया प्रेमी युगल होने का अंदेशा लगाया जा रहा है. डेडबॉडी घरवालों के पास भिजवा दी गई है. जैसे ही उनकी तरफ से कोई शिकायत दी जाएगी, उसके बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी.