सिविल अस्पताल के सीनियर मेडिकल अफसर के मुताबिक, उन्हें जानकारी मिली थी कि 6 लोगों को अस्पताल में लाया गया, जिनमें से 2 बच्चे भी शामिल थे. इनमें से दो बच्चों की पहले ही मौत हो चुकी थी. रात को कमरे में अंगीठी जलाने से यह हादसा हुआ. शरीर में गैस चढ़ने से दोनों बच्चों की मौत हो गई जबकि उनके माता-पिता व रिश्तेदार गंभीर हैं.