ग्वालियर में ट्रांसपोर्ट कारोबारी के घर में घुसकर लुटेरों ने नकली पिस्टल से लूट की घटना को अंजाम दिया है. उस वक्त कारोबारी की पत्नी घर पर अकेली थी. लुटेरे उन्हें मौसी बोल कर पैर छूने के बहाने घर में घुस गया और लाखों रुपये की लूटपाट की है. लूटपाट की यह वारदात पास में ही लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. यही नहीं, लूट के बाद लुटेरे नकली पिस्टल घर में ही छोड़ कर चले गए.
2/6
दरअसल, ग्वालियर के महाराजपुरा थाना क्षेत्र के भगत सिंह नगर में रहने वाले राकेश शर्मा ट्रांसपोर्ट कारोबारी हैं. कारोबार के सिलसिले में उन्हें ढाई लाख रुपये किसी को देने थे, जिसकी वजह से उन्होंने सारे रुपये घर में ही रखे हुए थे.
3/6
जानकारी के मुताबिक, शाम के समय ट्रांसपोर्ट बंद हो गया. उसके बाद ट्रांसपोर्ट कारोबारी राकेश शर्मा घर लौट आए. रात के करीब 8 बजे कॉलोनी में रहने वाले हरिओम शर्मा के घर चले गए. उस वक्त घर में उनकी पत्नी सरोज शर्मा अकेली थीं. इस दौरान कुछ बदमाश उनके घर पहुंच गए.
Advertisement
4/6
पत्नी सरोज शर्मा ने बताया दरवाजे पर आकर लुटेरों ने उनसे बोला कि 'नमस्ते मौसी फिर पैर छूने के बहाने घर में घुस गया और मौका पाकर उन्हें बंधक बना लिया. जिसके बाद लुटेरों ने उनकी कनपटी पर खिलौनों वाली बंदूक रख कर गोली मारने की धमकी दी.
5/6
साथ ही उनसे कहा कि उनके पति राकेश शर्मा को भी उनके साथियों ने नीचे गन प्वाइंट पर ले रखा है, इसलिए अलमारी में जो रकम है, उसे दे दें. उन्हें धमका कर बदमाश अलमारी से ढाई लाख रुपये लेकर नकली बंदूक को वहीं फेंककर भाग गए.
6/6
गोले का मंदिर क्षेत्र ग्वालियर के सीएसपी रवि भदौरिया ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस बल मौके पर आ पहुंचा और आसपास लोगों से पूछताछ की. वहीं, पड़ोस में लगे सीसीटीवी कैमरों में बदमाश भागते हुए कैद हो गए. पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर सीसीटीवी कैमरा के आधार पर उसकी तलाश शुरू कर दी है.