दरअसल, ये घटना 12 दिन पहले की है लेकिन अब इस मामले का खुलासा हुआ है. दरअसल, दुर्गापुर में रहने वाले रामटेके परिवार के पड़ोस में एक खंडहर बनी झोपड़ी से बदबू आने लगी और जमीन से बाहर इंसानी हाथ दिखाई देने लगा. जिसके बाद इस मामले की जानकारी लोगों ने पुलिस को दी. जानकारी मिलते ही पुलिस भी तुरंत मौके पर पहुंची और तहसीलदार की मौजूदगी में संदिग्ध जगह को खोदा गया.