scorecardresearch
 
Advertisement
जुर्म

भीख मांगने वाली महिला थी 4 फ़्लैट की मालिक, लालची बहू ने की हत्या

भीख मांगने वाली महिला थी 4 फ़्लैट की मालिक, लालची बहू ने की हत्या
  • 1/7
मुंबई में संपत्ति के लालच में आकर एक 32 वर्षीय बहू ने अपनी  70 वर्षीय सास को मौत के घाट उतार दिया. जिस तरह से बहू ने अपनी सास का कत्ल किया है उसे देखकर सबके रोंगटे खड़े हो गए. पुलिस के मुताबिक, झगड़ा होने पर बहू ने अपनी सास को पहले क्रिकेट बैट से बुरी तरह पीटा और फिर मोबाइल चार्जर के तार से गला घोंटकर उन्हें मार दिया. (प्रतीकात्मक फोटो)
भीख मांगने वाली महिला थी 4 फ़्लैट की मालिक, लालची बहू ने की हत्या
  • 2/7
ये मामला मुंबई में चेंबूर की पेस्टम सागर कॉलोनी का है. मृतक महिला की पहचान संजना पाटिल के रूप में हुई है. सोमवार शाम संजना को गंभीर चोट आने की वजह से राजावाड़ी अस्पताल ले जाया गया. उसके परिवार ने दावा किया कि वह बाथरूम में गिर गई थी. (प्रतीकात्मक फोटो)
भीख मांगने वाली महिला थी 4 फ़्लैट की मालिक, लालची बहू ने की हत्या
  • 3/7
हालांकि, सास के शरीर पर लगभग 14 चोटें थीं और उनकी गर्दन पर खिंचाव के निशान को देखते हुए अस्पताल के लोगों को संदेह हुआ.  इसके बाद, उन्होंने इस मामले की सूचिना पुलिस को दी. मामले को फिर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी. (प्रतीकात्मक फोटो)
Advertisement
भीख मांगने वाली महिला थी 4 फ़्लैट की मालिक, लालची बहू ने की हत्या
  • 4/7
हालांकि, उस समय आरोपी बहू ने पूछताछ के दौरान जांच अधिकारियों के सामने कुछ नहीं कबूला. वहीं, उसकी छोटी बेटी ने अधिकारियों को बताया कि उसकी मां और दादी के बीच सुबह लड़ाई हुई थी. एक अधिकारी ने बताया कि बुजुर्ग महिला भीख मांगती थी और घर में कहीं भी पैसे छिपा देती थी और अंजना से पूछती थी, जिससे लड़ाई होती थी. अधिकारियों को आरोपी बहू के पास से मृतका संजना के सोने के गहने भी मिले हैं. (प्रतीकात्मक फोटो)
भीख मांगने वाली महिला थी 4 फ़्लैट की मालिक, लालची बहू ने की हत्या
  • 5/7
जानकारी के मुताबिक, मृतका संजना के पति कुछ साल पहले गुजर गए थे. इस दंपति की कोई संतान नहीं थी, इसलिए उसने अपने पति के भाई के बेटे दिनेश को गोद लिया. उनके पास चार फ्लैट थे- दो चेम्बूर में और दो वर्ली में. उसने तीन फ्लैट किराए पर दिए थे और चौथे में अपने गोद लिए हुए पुत्र और उसकी पत्नी के साथ रहती थी. किराए पर दिए हुए फ्लैटों से पैसे आते रहते थे इसके बावजूद पीड़िता संजना शहर के घाटकोपर इलाके के एक जैन मंदिर के बाहर भीख मांगती थी. (प्रतीकात्मक फोटो)

भीख मांगने वाली महिला थी 4 फ़्लैट की मालिक, लालची बहू ने की हत्या
  • 6/7
जांच में सामने आया कि सोमवार दोपहर करीब 3 बजे, आरोपी अंजना और उसकी सास के बीच किसी बात को लेकर विवाद शुरू हो गया. इसके बाद अंजना गुस्से से भर गई. उसने एक क्रिकेट बैट उठाया और अपनी 70 वर्षीय सास को बुरी तरह से पीट दिया. फिर भी संजना की सांसें चलती रहीं. यह देख अंजना से रहा नहीं गया और उसने एक तार से सास का गला घोंट दिया लेकिन वो टूट गया. (प्रतीकात्मक फोटो)
भीख मांगने वाली महिला थी 4 फ़्लैट की मालिक, लालची बहू ने की हत्या
  • 7/7
इसके बाद बहू संजना ने मोबाइल चार्जर का इस्तेमाल करके सास का गला दबा दिया और  उनकी हत्या कर दी. बाद में, पुलिस की पूछताछ में आरोपी बहू ने कबूल किया कि वह अक्सर होने वाले झगड़े से तंग आ चुकी थी और वह चाहती थी कि सभी चार फ्लैट उसके नाम कर दिए जाएं इसलिए उसने सास की हत्या कर दी. (प्रतीकात्मक फोटो)
Advertisement
Advertisement