मामले की जानकारी होते ही स्वास्थ्य विभाग की टीम दोनों संदिग्धों का सेम्पल लेने गांव पहुंची. इससे कोरोना वायरस के दोनों संदिग्ध लोग नाराज हो गए. हालांकि बाद में उन्होंने स्वास्थ्य विभाग की टीम को अपना सैंपल दे दिया. बाद में, इस बात से नाराज दोनों युवकों ने अपने परिवार के अन्य 5 लोगों के साथ मिलकर युवक बबलू की बेरहमी से पिटाई कर डाली. उन लोगों ने बबलू को इतना पीटा की उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया.