scorecardresearch
 
Advertisement
जुर्म

बाराबंकी: ढोंगी बाबा ने दिखाया खजाने का लालच, बेटी को पीटकर मार डाला

पिता ने अपनी बेटी को पीटकर मार डाला
  • 1/5

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी से एक ऐसा मामला सामने आया है जहां एक ढोंगी बाबा के कहने पर एक पिता ने अपनी दस साल की मासूम बेटी का झाड़-फूंक किया. इसके बाद उसकी पिटाई कर उसे मार डाला. उसकी लाश को दफना दिया और जब पत्नी ने विरोध किया तो उसे भी जमकर पीटा. (रिपोर्ट- सैयद रेहान मुस्तफा)

पिता ने अपनी बेटी को पीटकर मार डाला
  • 2/5

दरअसल, यह घटना बाराबंकी के बदोसराय कोतवाली क्षेत्र के खुर्द मऊ गांव की है. यहां शाहिद का बेटा आलम अपने परिवार के साथ रहता है. उसने यह वारदात अपनी दस साल की बेटी अनम के साथ की है.

पिता ने अपनी बेटी को पीटकर मार डाला
  • 3/5

मासूम अनम की नानी सईदा का आरोप है कि दामाद ने अनम की हत्या ढोंगी बाबा व उसके एक अन्य साथी हनीफ के साथ मिलकर की है. दामाद ने अपनी सनक में नातिन की बलि दी है. पिता आलम ने बेटी अनम की जब पिटाई शुरू की तो मां रहनुमा ने इसका जमकर विरोध किया लेकिन आलम ने उसे भी नहीं बख्शा उसे जमकर पीट डाला.

Advertisement
पिता ने अपनी बेटी को पीटकर मार डाला
  • 4/5

सईदा ने पुलिस को दी गई तहरीर में आरोप लगाया है कि उसकी नातिन की बलि चढ़ा दी गई है. इस मामले को गम्भीरता से लेकर पुलिस सक्रिय हो गई है. घटना पर पहुंची पुलिस ने बालिका के शव को कब्र से खुदवा कर निकलवाया और पोस्टमार्टम कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई.

पिता ने अपनी बेटी को पीटकर मार डाला
  • 5/5

पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार भी कर लिया है. कब्र से निकली मृतिका के लाश पर पिटाई के निशान भी मिले हैं. घटना का कारण में पता चला है कि एक ढोंगी बाबा द्वारा आरोपी को घर में खजाना गड़ा होने की बात बताई गई है. और लड़की पर झाड़ फूंक कर खजाने का राज जानने के लिए पिटाई की गई है. फिलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है.

Advertisement
Advertisement