scorecardresearch
 
Advertisement
जुर्म

1 का गला काटा, 2 बच्चों के पैर बांध कुएं में फेंका, फिर खुद दे दी जान

1 का गला काटा, 2 बच्चों के पैर बांध कुएं में फेंका, फिर खुद दे दी जान
  • 1/6
एक शख्स ने अपने तीन बच्चों की हत्या कर खुद भी पेड़ से लटककर फांसी लगा ली. बताया जा रहा है कि वह ऐसे लोगों द्वारा गुमराह हो गया था जो खुद को भगवान मानते हैं. दिल दहला देने वाला यह वाकया तमिलनाडु के कांचीपुरम जिले का है.
1 का गला काटा, 2 बच्चों के पैर बांध कुएं में फेंका, फिर खुद दे दी जान
  • 2/6
कांचीपुरम के श्रीपेरबंदूर में रहने वाले 37 साल के एक शख्स अरुमुगम ने अपने तीन बच्चों की हत्या कर दी और खुद भी फांसी पर लटक गया.
1 का गला काटा, 2 बच्चों के पैर बांध कुएं में फेंका, फिर खुद दे दी जान
  • 3/6
अरुमुगम ने अपनी 12 साल की बड़ी बेटी राजेश्वरी की गर्दन काटकर हत्या की तो वहीं 10 साल की शालिनी और 7 साल के बेटे सेथुरमन को एक साथ बांधकर कुएं में फेंक दिया.
Advertisement
1 का गला काटा, 2 बच्चों के पैर बांध कुएं में फेंका, फिर खुद दे दी जान
  • 4/6
अपने तीनों बच्चों की हत्या करने के बाद वह वहीं पास के पेड़ से फांसी से लटक गया और अपनी जान दे दी.

1 का गला काटा, 2 बच्चों के पैर बांध कुएं में फेंका, फिर खुद दे दी जान
  • 5/6
पुलिस इस बात से हैरान है कि आखिर अरुमुगम ने अपने तीनों बच्चों की हत्या क्यों की जबकि वह एक अच्छी प्राइवेट नौकरी कर रहा था और घर में कोई पारिवारिक विवाद सामने नहीं आया. उसे नशा करने की भी आदत नहीं थी.
1 का गला काटा, 2 बच्चों के पैर बांध कुएं में फेंका, फिर खुद दे दी जान
  • 6/6
अरुमुगम के बारे में माना जा रहा है कि वह एक आध्यात्मिक शख्स था इसलिए कहीं ऐसा तो नहीं कि उसे कुछ ऐसे लोगों ने गुमराह किया जो खुद को भगवान मानते हैं. पुलिस इस एंगल से भी केस की जांच कर रही है.
Advertisement
Advertisement