झारखंड से एक प्रेम प्रसंग का अजीब मामला सामने आया है, जहां एक जीजा अपनी 17 साल की साली को लेकर दूसरे राज्य में भाग गया. आखिरकार पुलिस ने उसे बड़े ही दिलचस्प तरीके से पकड़ा.
(तस्वीर- सांकेतिक)
2/5
यह पूरा मामला झारखंड की राजधानी रांची का है, यहां सुखदेव नगर इलाके से एक
जीजा अपनी साली को भगा ले गया. इस दौरान फोन पर दोनों के परिजनों ने दोनों
को खूब समझाया लेकिन दोनों मानने को तैयार नहीं हुए. वे दोनों उत्तर
प्रदेश के इलाहाबाद पहुंच गए.
3/5
आरोपी युवक के साले द्वारा दर्ज कराई
गई शिकायत के मुताबिक, करीब डेढ़ महीने पहले वह अपनी 17 वर्षीय साली को
भगाकर ले गया था. आरोपी की पत्नी ने भी कई बार उसे फोनकर समझाया लेकिन नहीं
माना.
Advertisement
4/5
पुलिस के मुताबिक, युवक की मोबाइल से उसकी लोकेशन ट्रैक की गई और तकनीकी सेल की मदद से पुलिस ने इलाहाबाद से आरोपी को दबोच लिया.
5/5
पुलिस
ने बताया है कि पीड़िता का बयान भी दर्ज किया जाएगा. इसके बाद
उसे परिजनों को सौंप दिया जाएगा. फिलहाल मामले में पूछताछ की जा रही है.